Tuesday 31 October 2017

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़


कैबिनेट मंत्री : - माननीय श्री पुन्नुलाल मोहले

संसदीय सचिव :- माननीय श्री लखन लाल देवांगन

सचिव:- श्रीमति ऋचा शर्मा

संचालक (खाद्य संचालनालय):- श्री डोमन सिंह

मिशन
  1. भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का किसानों से खरीदी, भंडारण एवं निराकरण करना |
  2. खाद्यान्नों के बफर स्टॉक के रखरखाव सहित समुचित नीतिगत साधनों के माध्यम से खाद्यान्नों और चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
  3. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से, विशेष रूप से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को राज्य शासन द्वारा नियत मूल्यों पर खाद्यान्न - (आयोडीन युक्त नमक, चना, शक्कर) उपलब्ध करना ।
उद्देश्य
  1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 का कार्यान्वयन 
  2. धान और मक्का की कार्यकुशल खरीद के माध्यम से मूल्य समर्थन प्रचालन करना। 
  3. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाना। 
  4. वेयरहाऊसिंग क्षेत्र का विकास। 
  5. सार्वजनिक सेवा प्रणाली में सुधार करना। 
  6. उपभोक्ता अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन करना |

योजनाएं
  1. विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना:- राज्य में विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना अपै्रल 2002 से लागू है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश में किसानों से धान उपार्जन हेतु राज्य शासन की अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ तथा चावल उपार्जन हेतु अधिकृत एजेंसी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन है। वर्तमान खरीफ वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 13.27 लाख किसानों से 69.58 लाख टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर 1,287 सहकारी समितियों के माध्यम से की गई है।
  2. मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना :-इस योजना के जरिए 7.66 लाख राज्य अन्त्योदय परिवारों को 1 रूपये प्रतिकिलो की दर पर प्रतिमाह 35 किलो चावल, 60,277 निराश्रित राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 10 किलो निःशुल्क चावल तथा 8,194 निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को 1 रूपये प्रतिकिलो की दर पर प्रतिमाह 10 किलो चावल प्रदाय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित 42.61 लाख प्राथमिकता वाले राशनकार्ड पर प्रतिसदस्य 2 किलो अतिरिक्त चावल के अलावा भारत सरकार द्वारा चावल की निर्धारित प्रदाय दर (3 रूपये प्रतिकिलो) तथा राशनकार्डधारियों हेतु निर्धारित उपभोक्ता दर (1 रूपये प्रतिकिलो) के अंतर की राशि का भुगतान भी इस योजना के जरिए किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 3,000 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
  3. अन्त्योदय अन्न योजना :-अति गरीब परिवारों के लिये यह योजना राज्य में मार्च, 2001 से लागू की गई है । इस योजना के अंतर्गत अति गरीब परिवारों को रूपए 1.00 प्रति किलो की दर से 35 किलो चावल प्रति परिवार, प्रतिमाह प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में योजनांतर्गत 14.85 लाख राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अन्त्योदय परिवारों की संख्या 7.19 लाख तथा राज्य अन्त्योदय परिवारों की संख्या 7.66 लाख है।
  4. अन्नपूर्णा योजना :-वृद्ध एवं निराश्रितों को 10 किलो निःशुल्क चावल प्रदाय की भारत सरकार की यह योजना राज्य में अक्टूबर, 2001 से लागू की गई है । छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्नपूर्णा योजना के राशनकार्डधारियों को स्पेशल अन्त्योदय राशनकार्ड जारी किया गया है । स्पेशल अन्त्योदय राशनकार्ड में हितग्राहियों को प्रतिमाह 10 किलो चावल निःशुल्क तथा 25 किलो चावल 1 रूपए प्रति किलो की दर से प्राप्त करने की पात्रता है । प्रदेश में इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राही कार्डधारियों की संख्या 7,916 है ।
  5. कल्याणकारी संस्थाओं को खाद्यान्न प्रदाय :-इस योजना के अंतर्गत राज्य के कल्याणकारी संस्थाओं मे निवासरत हितग्राहियों को बी.पी.एल दर पर 15 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह की पात्रता है । भारत सरकार की पूर्वानुमति से इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आबंटन से अन्नपूर्णा दालभात केन्द्रों को राज्य शासन द्वारा रियायती दर 02 रुपए प्रतिकिलो पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
  6. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना :-महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान की यह योजना 13 अगस्त 2016 से राज्य में लागू की गई है। राज्य शासन की आर्थिक सहायता के जरिए योजना के हितग्राहियों को मात्र 200 रूपये के अंशदान पर निःशुल्क गैस कनेक्शन, डबल बर्नर गैस चूल्हा और प्रथम रिफिल प्रदाय किया जा रहा है। राज्य में इस योजना के अंतर्गत 2 वर्षों में 25 लाख पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में लक्ष्य अनुसार 10 लाख गैस कनेक्शन बीपीएल महिलाओं को जारी किया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 में 15 लाख बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन जारी किए जाने का लक्ष्य है।
  7. रिफाईन्ड आयोडाईज्ड अमृत नमक वितरण योजना :-इस योजना में राज्य के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 02 किलो एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र में निःशुल्क प्रतिमाह 1 किलो रिफाईन्ड आयोडाईज्ड नमक प्रदाय किया जा रहा है। इस योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में राशि रूपये 75.81 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है ।
  8. चना वितरण योजना :-जनवरी 2013 से राज्य के सभी अनुसूचित विकासखण्डों के समस्त अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के राशनकार्डधारियों को प्रतिमाह 2 किलो चना 5 रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय किया जा रहा है । इस योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में राशि रूपये 400 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है।
  9. अन्नपूर्णा दाल-भात योजना :-गरीब एवं जरूरतमन्द व्यक्तियों को अत्यन्त कम मूल्य अर्थात पांच रूपये की दर से भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा दाल भात योजना वर्ष 2004 से राज्य में संचालित है। वर्तमान में राज्य में 158 अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र संचालित हैं । राज्य शासन द्वारा दालभात केन्द्रों को प्रोत्साहन स्वरूप निःशुल्क गैस चूल्हे एवं प्रेशर कुकर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है । इसके अतिरिक्त दालभात केन्द्रों को 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से चावल, 5 रुपए प्रतिकिलो की दर से चना तथा निःशुल्क अमृत नमक प्रदाय किया जा रहा है। दालभात योजना से प्रतिदिन 15 से 20 हजार जरूरतमंद हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं ।
  10. पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन सामग्री का अग्रिम भंडारण :-प्रदेश के ऐसे स्थानों, जहां वर्षा ऋतु के दौरान आवागमन मार्ग अवरूद्ध हो जाते हैं वहां खाद्यान्न, शक्कर, अमृत नमक तथा केरोसिन उपभोक्ताओं को सुलभ उपलब्ध कराने की दृष्टि से वर्षा ऋतु के पूर्व अग्रिम भण्डारण किया जाता हैं। शासन द्वारा उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता एजेंसी को ऐसे क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुएं चार माह के लिए संग्रहित करने हेतु बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।वर्ष 2016-17 में 234 पहुंचविहीन केन्द्रों में राशन सामग्री के अग्रिम भण्डारण हेतु नागरिक आपूर्ति निगम को 250 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी।
  11. उचित मूल्य दुकान कम्प्यूटरीकरण :-भारत शासन के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण योजना के अंतर्गत राज्य में पीडीएस के समस्त क्रियाकलापों का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण किया जाना है। राज्य में पीडीएस के अंतिम चरण उचित मूल्य दुकानों का कम्प्यूटरीकरण मार्च, 2012 से कोरपीडीएस के माध्यम से प्रारंभ किया गया। कोरपीडीएस के साथ-साथ अगस्त, 2015 से राज्य में उचित मूल्य दुकानों का कम्प्यूटरीकरण एंड्रायड आधारित टेबलेट के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में 12,068 उचित मूल्य दुकान एंड्रायड आधारित टेबलेट के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत है।

दायित्व

विभाग का मूलभूत दायित्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्रियान्वयन, आवश्यक वस्तुओं के व्यापार का जनहित में विनियमन, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन के साथ साथ नापतौल नियमों के प्रवर्तन एवं उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण-संवर्धन है। विभाग से संबंधित विभिन्न दायित्वों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-
  1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 का क्रियान्वयन तथा इसमें प्रावधानित सभी पात्रताओं का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित कराना ।
  2. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न, शक्कर, नमक, केरोसिन आदि आवश्यक वस्तुएं नियत दरों पर उपलब्ध करवाना ।
  3. खुले बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आम उपभोक्ताओं को सुगमता से उपलब्धता एवं प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत विभाग से संबंधित नियंत्रण आदेशों का क्रियान्वयन ।
  4. घोषित समर्थन मूल्य पर धान तथा मक्का के उपार्जन की व्यवस्था कराना जिससे कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।
  5. विधिक एवं बजट नियंत्रण संबंधी कार्य ।
  6. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं जिला उपभोक्ता फोरम के माध्यम से उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन ।
  7. नाप तौल से संबंधित अधिनियम तथा नियमों का परिपालन ।
  8. व्यापार, व्यवसाय, औद्योगिक तथा मानव सुरक्षा में उपयोग में आने वाले उपकरणों की विशुद्धता बनाए रखना । नापतौल उपकरणों के सत्यापन/मुद्रांकन हेतु शिविरों का आयोजन।
  9. व्यापारिक संस्थानों की जांच एवं त्रुटिकर्ताओं के विरूद्ध नियमों के तहत कार्यवाही। नापतौल उपकरणों के निर्माता, विक्रेता एवं सुधारकों को अनुज्ञप्तियां प्रदाय करना ।
  10. विभाग के अंतर्गत सूचना के अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन ।
  11. छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत विभाग की सूचीबद्ध सेवाओं का क्रियान्वयन।
  12. यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) के साथ समन्वय कर आधार पंजीयन ।

Monday 30 October 2017

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रश्नोत्तर (MCQ)


  1. खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रभावित समूह हैं?
    1. भूमिहीन लोगों
    2. पारंपरिक कारीगरों
    3. भिखारियों
    4. सभी ऊपर
  2. अंत्योदय अन्न योजना योजना कब शुरू की गई थी?
    1. जनवरी 1999 में
    2. मई 2000 में
    3. दिसंबर 2000 में
    4. अक्टूबर 2005 में
  3. एमएसपी प्रदर्शित करता है ?
    1. न्यूनतम समर्थन मूल्य
    2. अधिकतम समर्थन मूल्य
    3. सीमांत समर्थन मूल्य
    4. कोई नहीं इनमे से
  4. 1960 के हरित क्रांति के साथ जुड़ा हुआ था:
    1. एचआईवी बीजों का उपयोग
    2. वृक्षारोपण कार्यक्रम
    3. मत्स्य विकास
    4. इनमें से कोई नहीं
  5. पी डी एस(Public distribution system) इसके साथ जुड़ा हुआ है:
    1. उचित मूल्य की दुकानें
    2. सहकारी भंडार
    3. सुपर बाज़ार
    4. इनमें से कोई नहीं
  6. पुनर्निर्मित सार्वजनिक वितरण प्रणाली कहाँ लाभ प्रदान करती है:
    1. शहरों
    2. दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों
    3. स्वयं सहायता समूह
    4. सहकारी समाज
  7. देश का सफेद क्रांति/श्वेत क्रांति इससे जुड़ा हुआ है:
    1. चीनी
    2. दूध
    3. पेपर
    4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
  8. अन्नपूर्णा योजना निम्न की खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करती है:
    1. गरीब वरिष्ठ नागरिकों
    2. बच्चों
    3. गर्भवती महिलाओं
    4. युवा व्यक्तियों
  9. अंत्योदय कार्ड संबंधित हैं
    1. सभी पोर
    2. गरीबों का सबसे गरीब
    3. गरीबी रेखा के नीचे
    4. उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
  10. अन्त्योदय अन्न योजना और अन्नपूर्णा योजना इसके साथ जुड़ी हुई है:
    1. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
    2. मध्य भोजन
    3. विशेष पोषण कार्यक्रम
    4. इनमें से कोई भी नहीं
  11. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रति परिवार प्रति माह दिए गए अनाज है:
    1. 40 किग्रा
    2. 35 किलो
    3. 25 किग्रा
    4. 20 किलोग्राम
  12. किस राज्य में 90% से अधिक राशन की दुकानें सहकारी समितियों द्वारा चलाए जा रहे हैं
    1. आंध्र प्रदेश
    2. तमिलनाडु
    3. उड़ीसा
    4. बिहार
  13. विभिन्न क्षेत्रों में अनाज बैंकों की स्थापना में मदद करने वाले समाज इस प्रकार है:
    1. अमूल (गुजरात)
    2. विकास विज्ञान अकादमी (महाराष्ट्र)
    3. मदर डेयरी (दिल्ली)
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं
  14. एनआरईजीए प्रदान करता है:
    1. 200 वर्ष का आश्वासन दिया गया कार्य
    2. 100 दिनों का आश्वासन दिया गया काम
    3. कोई आश्वासन नहीं दिया गया
    4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
  15. सरकार द्वारा प्रदान करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है:
    1. उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन
    2. व्यापारियों को अधिकतम लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहन किसानों
    3. किसानों को अधिकतम उधार देने के लिए धनदंडियों को प्रोत्साहन
    4. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
  16. मौसमी भूख ज्यादातर ______में पाया जाता है : (Note: मौसमी भूख एक पुरानी, धीमी, निरंतर, घातक स्थिति है जो भौगोलिक क्षेत्र में लोगों की पीढ़ियों को प्रभावित करती है। अकाल के विपरीत, यह भूख शांत और पूर्वानुमानित भुखमरी का एक चक्र है।)
    1. शहरी क्षेत्रों
    2. ग्रामीण क्षेत्रों
    3. मेट्रो शहरों
    4. दोनों (ए) और (बी)
  17. हरित क्रांति के फलस्वरूप किस फसल में उत्पादन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है?
    1. गेहूं
    2. चावल
    3. मक्का
    4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
  18. कालाहांडी निम्न राज्यों में से किस में स्थित है?
    1. उड़ीसा
    2. पंजाब
    3. राजस्थान
    4. बिहार
  19. मदर डेयरी एक महत्वपूर्ण सहकारी है।
    1. गुजरात
    2. पंजाब
    3. हरियाणा
    4. दिल्ली
  20. पांच वर्ष से कम आयु के महिलाओं और बच्चों के कारण खाद्य असुरक्षित आबादी है:
    1. कुपोषण
    2. स्वस्थ आहार
    3. वसा
    4. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
  21. बफर स्टॉक का मुख्य उद्देश्य है:
    1. कीट हमले से अनाज को बचाने के लिए
    2. मूल्य में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए
    3. कम उत्पादन के संकट को पूरा करने के लिए
    4. दोनों (बी) और (सी)
  22. जिला स्तर पर नोडल अधिकारी कौन है?
    1. आयुक्त
    2. पुलिस अधीक्षक
    3. जिला अधिकारी
    4. कलेक्टर
  23. खाद्य सुरक्षा का मतलब क्या है:
    1. भोजन की उपलब्धता
    2. भोजन की पहुंच
    3. भोजन की सामर्थ्य
    4. उपर्युक्त सभी
  24. भारी भुखमरी के कारण होता है:
    1. आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि
    2. अनाज के उत्पादन में गिरावट
    3. सूखा
    4. दोनों (a) और (b)
  25. दीर्घकलिक भूख का अर्थ है:
    1. कम आय
    2. भोजन की अपर्याप्त मात्रा
    3. भोजन की अपर्याप्त गुणवत्ता
    4. उपरोक्त सभी
  26. सबसे विनाशकारी अकाल भारत में 1943 में कहाँ हुआ था:
    1. असम
    2. बंगाल
    3. बिहार
    4. उड़ीसा
  27. निम्न में से किस राज्य में हमें असुरक्षित लोगों की सबसे बड़ी संख्या मिलती है?
    1. बिहार, झारखंड और उड़ीसा
    2. बिहार, झारखंड और गुजरात
    3. बिहार, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु
    4. बिहार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक
  28. गरीबों के लिए सभी क्षेत्रों में निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सा प्रारंभ किया गया था?
    1. टीपीडीएस (Targeted Public Distribution System)
    2. आरपीडीएस (Revamped Public Distribution System)
    3. एएवाई (Antyodaya Anna Yojana)
    4. इनमें से सभी
  29. देश के किस हिस्से में एनजीओ द्वारा अनाज बैंक स्थापित किया गया है?
    1. गुजरात
    2. हरियाणा
    3. पंजाब
    4. महाराष्ट्र
  30. बफर स्टॉक सरकार द्वारा खरीदा गया अनाज का भंडार है
    1. आईएफसीआई(Industrial Finance Corporation of India )
    2. एफसीआई (Food Corporation of India)
    3. आईडीबीआई(Industrial Development Bank of India)
    4. फिक्की(Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry)
  31. वर्षों में भारत में मौसमी और दीर्घकलिकभूख की प्रतिशतता में ____ आई है
    1. वृद्धि
    2. कमी
    3. निरंतरता
    4. इनमें से कोई नहीं
  32. भारत के किस राज्य में अमूल डेयरी स्थित है?
    1. राजस्थान
    2. गुजरात
    3. कर्नाटक
    4. बिहार
  33. जुलाई 1968 में 'गेहूं क्रांति' नामक एक विशेष डाक टिकट जारी किया था?
    1. महात्मा गांधी
    2. इंदिरा गांधी
    3. जवाहरलाल नेहरू
    4. मोतीलाल नेहरू
  34. कीमत जो बुवाई के मौसम से पहले घोषित की गई है उसे कहा जाता है:
    1. अंक की कीमत
    2. उचित मूल्य
    3. बाजार मूल्य
    4. न्यूनतम समर्थन मूल्य
  35. पीले कार्ड किसके लिए जारी किया गया है?
    1. दुकानदार की दुकान के लिए
    2. भगवान का भूमि के लिए
    3. सरकारी कर्मचारी को
    4. गरीबी रेखा से नीचे के लोग
  36. अंत्योदय अन्न योजना में विशेष लक्ष्य समूह कौन सा हैं?
    1. गरीबों में सबसे गरीब
    2. गरीब और गैर-गरीब
    3. पिछड़ा वर्ग
    4. इनमें से कोई नहीं
  37. काम के लिए खाद्य कार्यक्रम निम्नलिखित वर्षों में शुरू किया गया था?
    1. 2003
    2. 2001
    3. 2004
    4. 2005
  38. एफ.सी.आई. का पूरा नाम क्या है?
    1. भारत के साथ विदेशी सहयोग
    2. भारतीय खाद्य निगम
    3. भारत के जीवाश्म निगम
    4. भारत आने वाले खाद्य
  39. वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्ष 2000 में निम्न योजनाओं में से कौन सा शुरू किया गया था?
    1. पीडीएस (Public Distribution System )
    2. एनएफडब्ल्यूपी (National Food for Work Programme)
    3. एसजीएसवाई (Swarnajayanti Gram Swarojgar Yojana)
    4. एपीएस(Annapurna Scheme)
  40.  उस  सहकारी समिति का नाम बताएं जो कि दिल्ली में दूध और सब्जियों को नियंत्रित दर प्रदान करता है :
    1. अमूल
    2. के केन्द्रीय भंडार
    3. मदर डेयरी
    4. इनमें से कोई नहीं