Question (प्रश्न)
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना कब से लागू किया गया?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव योजना किस तर्ज पर किया गया है ?
- क्या मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत गांव में सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली का निर्माण होना है?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत वित्त व्यवस्था का क्या प्रावधान है ?
- क्या मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना राज्य पोषित योजना है ?
- मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना में नाबार्ड से कितना प्रतिशत ऋण की व्यवस्था किया गया है ?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना में कितना प्रतिशत राज्य का अंश है ?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना का उद्देश्य क्या है?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत सड़क की न्यूनतम लंबाई एवं अधिकतम लंबाई तथा चौड़ाई कितनी है?
- क्या मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना में नाली का निर्माण अनिवार्य है ?
- क्या सड़क के दोनों तरफ नाली बनाई जाती है ?
- इस योजना के अंतर्गत कितने मीटर का खरंजा एवं कितने मीटर की चौड़ाई की वी आकार की नाली बनाई जाती है ?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना की अनिवार्य शर्त क्या है ?
- यदि अपरिहार्य कारणों से एक तरफ भी नाली निर्माण हेतु पर्याप्त स्थल उपलब्ध ना हो तो ऐसी स्थिति में ग्राम गौरव पथ का क्या होगा?
- मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत अब तक कितनी सड़कें बनाई जा चुकी हैं ?
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत कितने किलोमीटर लंबाई की स्वीकृति जारी की जा चुकी है ?
- ग्राम गौरव पथ योजना में कितनी लंबाई का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें कितना व्यय किया गया है?
Answer (उत्तर)
- 9 अप्रैल 2012
- शहरों के गौरव पथ योजना के तर्ज पर
- हाँ
- 80 % नाबार्ड से ऋण तथा 20 % राज्य का अंश
- हाँ
- 80 %
- 20 %
- ग्राम में पक्की सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण
- न्यूनतम लंबाई 200 मीटर अधिकतम लंबाई500 मीटर एवं चौड़ाई 6 मीटर
- हाँ
- हाँ, पर यदि पर्याप्त स्थल न हो तो एक तरफ नाली बनाई जा सकती है
- 0.5 मीटर का खरंजा एवं 0.5 मीटर के चौड़ाई की v आकर की नाली
- कम से कम एक तरफ नाली का निर्माण
- कार्य निरस्ती कारण हेतु प्रस्तावित करने का निर्देश है
- 5458
- 1809 किलोमीटर
- 1619 किलोमीटर जिसमे ₹ 762.54 करोड़ व्यय
No comments:
Post a Comment