Monday, 23 October 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रश्नोत्तर


Question (प्रश्न)
  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कब से संचालित किया जा रहा है ?
  2. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत किस वर्ष तक सभी को आवास उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखा गया है ?
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्या उद्देश्य हैं?
  4.  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सामान्य जिलों के लिए कितने रुपए का प्रावधान है?
  5.  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि कितने किस्तों में हितग्राहियों के खातों में जमा किया जावेगा और किस प्रतिशत में ?
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए मनरेगा से कितना रुपए अलग से दे होगा?
  7.  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही चाहे तो कितने रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकता है ?
  8. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत न्यूनतम कितने वर्ग मीटर में आवास का निर्माण किया जाना है ?
  9. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत क्या आवास के साथ रसोई और शौचालय का निर्माण भी आवश्यक है? 
  10. क्या इस योजना के अंतर्गत कम से कम एक कमरा पक्की छत सीमेंट कंक्रीट स्लैब से निर्मित किया जाना है ?
  11. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हितग्राहियों का चयन कैसे किया जाता है ?
  12. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में केंद्र और राज्य सरकार का अंश किस अनुपात में है ?
  13. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को मनरेगा के साथ कन्वर्जेंस अनिवार्य है ?
  14. अभिसरण के माध्यम से सामान्य जिले के प्रत्येक हितग्राही को कुल कितनी राशि प्राप्त होगी?
  15.  अभिसरण के माध्यम से आईएपी जिलों के प्रत्येक हितग्राही को कुल कितना राशि मिलेगा ?
  16. राज्य शासन ने किस हितग्राही के लिए निर्णय की प्राथमिकता रखी है ?
  17. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में कितने आवास का निर्माण पूर्ण किया गया?
  18.  इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में कितने आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया ?
  19. आगामी 3 वर्षों में कितने आवास बनाने का लक्ष्य है?

Answer (उत्तर)
  1. 01अप्रैल 2016  
  2. 2022 
  3. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले,आवासहीन परिवारों को  पक्का आवास रसोई तथा शौचालय युक्त उपलब्ध कराना|  
  4. 1 .20 लाख
  5. 03 किस्तों में 40 %, 40 %, एवं 20 %
  6. ₹12000 
  7. ₹70000  
  8. 25  वर्ग मीटर
  9. हाँ  
  10. हाँ  
  11. SECC डाटा 2011  में दिए गए आकड़ो के आधार पर ग्राम सभा द्वारा   
  12. 60 :40 
  13. हाँ  
  14. ₹1 .47  लाख 
  15. ₹1.57 लाख   
  16. अगले 5 वर्षो तक आवासहीन परिवार +शुन्य कमरे वाले परिवार +एक कमरे वाले कच्ची छत /दीवार वाले परिवार 
  17. 36,158  
  18. 166801 
  19. 6.23 लाख 

No comments:

Post a Comment