- पंचायत को संविधानिक हैसियत किस प्रावधान से मिला ?
- 73वां संविधान संशोधन क्या है ?
- संविधान में 73वां संशोधन के पूर्व पंचायत संबंधी क्या प्रावधान थे?
- 73वें संविधान संशोधन के अनुसार सबसे पहले किस राज्य में पंचायत राज्य व्यवस्था लागू किया?
- मध्यप्रदेश में नवीन पंचायती राज कब लागू हुआ?
- संविधान में पंचायत के गठन के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं?
- क्या सभी राज्य में तीन स्तरीय पंचायत गठित किए जाएंगे ?
- संविधान में पंचायतों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या व्यवस्था की गई है?
- पंचायतों के चुनाव के संबंध में क्या प्रावधान है?
- ग्राम सभा को गांव की संवैधानिक संस्था के रूप में मान्यता किस संविधान से मिली ?
- क्या महिलाओं हेतु एक तिहाई सीट पर आरक्षण 73वें संविधान संशोधन से मिला?
- 73वें संविधान संशोधन में पंचायत को कौन से मुख्य कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई?
- संविधान की कौन सी अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर पंचायतों की शक्तियां हस्तांतरित करने हेतु अधिकृत किया गया ?
- छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कब हुआ?
- छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पहले यह प्रदेश किस राज्य में शामिल था?
- क्या मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 क्रमांक 1 सन 1994 का यथावत अनुकूलन छत्तीसगढ़ राज्य में किया गया है?
- छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम में मध्य प्रदेश राज्य के कब तक के संशोधन को शामिल किया गया है?
- विधियों का अनुकूलन आदेश कब बनाया गया?
- छत्तीसगढ़ राज्य में विधियों का अनुकूलन आदेश 2001 कब से लागू हुआ ?
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 का विस्तार कहां तक है?
- छत्तीसगढ़ में कुल कितने जिला पंचायत हैं?
- छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायतों की संख्या कितनी है?
- छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 लागू होने से विद्यमान स्थाई कर्मचारी के संबंध में क्या विरोध पत्तियां हैं ?
- अधिनियम के प्रयोजन हेतु ग्राम किसे कहते हैं ?
- मतदाता सूची क्या है ?
- क्या प्रत्येक ग्राम के लिए मतदाता सूची तैयार की जाती है ?
- कौन व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है ?
- कोई व्यक्ति क्या एक से अधिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकता है ?
- ग्राम सभा क्या है ?
- ग्राम सभा की साल में कम से कम कितनी सम्मेलन होती है ?
- औसतन कितने समय बाद ग्राम सभा की एक सम्मेलन होनी चाहिए ?
- क्या ग्राम सभा के लिए शासन द्वारा कोई तारीख निश्चित है ?
- शासन द्वारा निर्धारित तिथियों के अलावा अन्य तिथि पर ग्राम सभा की बैठक की जा सकती है ?
- क्या ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा आयोजित की जावेगी ?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा क्या ग्राम के अलावा अन्य जगह पर भी होती है ?
- कोरम (गणपूर्ति) किसे कहते हैं?
- सामान्य क्षेत्र में ग्राम सभा कि कोरम कितने सदस्य से पूरी होती है ?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के कोरम कितने सदस्यों से होती है?
- सामान्य क्षेत्र की ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- सरपंच के अनुपस्थित होने पर सामान्य क्षेत्र के ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा ?
- सरपंच व उपसरपंच दोनों अनुपस्थित हैं तो सामान्य क्षेत्र के ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
- क्या ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक जारी रहेगी ?
- ग्राम सभा की स्थगित बैठक में क्या कोरम पूर्ति होना आवश्यक है ?
- ग्राम सभा की स्थगित बैठक में कोई नया विषय विचार हेतू लाया जा सकता है ?
- कौन-कौन से विषयों पर ग्राम सभा का कोरम पूरा होना आवश्यक है ?
- ग्रामसभा के बैठक बुलाने की जिम्मेदारी किसकी है ?
- यदि सरपंच ग्राम सभा की बैठक नहीं बुलाता है तो उस पर कोई कार्यवाही होती है ?
- ग्राम सभा में कोरम पूरा करने की जिम्मेदारी किसकी है ?
- किसी सदस्य के ग्राम सभा की सदस्यता के बारे में विवाद होने पर उसका हल कैसे किया जाता है ?
- ग्राम पंचायत के भीतर एक से अधिक ग्राम सभाओं के बीच कोई विवाद अथवा विषय पर विचार कैसे होता है ?
- ग्राम सभा का समय और स्थान कौन तय करता है ?
- ग्रामसभा के बैठक की सूचना कितने दिन पहले दी जाती है ?
- ग्राम सभा के बैठक की सूचना कैसे दी जाती है ?
- क्या ग्राम सभा की सूचना जारी करने के लिए कोई प्रारूप नियत है ?
- ग्राम सभा के समक्ष रखे जाने वाले अभिलेखों का क्या निरीक्षण किया जा सकता है ?
- ग्राम सभा के समक्ष विचाराधीन विषयों पर निर्णय कैसे होता है ?
- ग्रामसभा के बैठक की कार्यवाही कौन लिखता है ?
- ग्राम सभा की कार्यवाही किस भाषा में लिखी जाती है ?
- ग्राम सभा की कार्यवाही की पुष्टि कैसे होती है ?
- ग्राम सभा की सालाना बैठक कब बुलाई जाती है ?
- ग्रामसभा की सालाना बैठक में क्या क्या विषय रखी जाती है?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा का गठन कौन करता है ?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा का गठन संबंधी क्या प्रावधान है?
- अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की शक्तियां और कृत्य क्या क्या है?
- जनजाति क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के क्या-क्या कृत्य हैं?
- अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत के लिए आरक्षण का प्रावधान है ?
- अनुसूचित क्षेत्रों में सरपंच अध्यक्ष पद के आरक्षण संबंध में क्या विधान है?
- यदि किसी अनुसूचित क्षेत्र के किसी ग्राम ग्राम पंचायत में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या नहीं है तो पंच एवं सरपंच के पद के लिए क्या प्रावधान है ?
- यदि अनुसूचित क्षेत्र में जनपद जिला पंचायत में अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधि नहीं है तो उसके लिए क्या प्रावधान किया गया है ?
- अनुसूचित क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का क्या प्रावधान है?
- अनुसूचित क्षेत्रों के जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत की शक्तियां क्या क्या है ?
- त्रिस्तरीय पंचायत राज्य व्यवस्था क्या है ?
- पंचायतों के कार्यकाल कितने साल की होती है?
- पंचायतों के कार्यकाल कब से शुरु माना जाता है ?
- क्या अधिनियम के विधि अनुसार ग्राम पंचायत को भंग किया जा सकता है ?
- किसी पंचायत के भंग होने पर उसका निर्वाचन कब किया जाता है ?
- भंग उपरांत उपचुनाव से निर्वाचित पंचायत का कार्यकाल कितनी अवधि की होती है?
- क्या पंचायत क्षेत्र के भीतर की नगर पालिका निगम नगर पालिका /परिषद या नगर पंचायत पंचायतों के नियंत्रण में आती है ?
- पंचायतों का निगमन क्या है?
- ग्राम पंचायत में कितने वार्ड होते हैं ?
- ग्राम पंचायत किन से मिलकर बनता है?
- पंचायत के किसी वार्ड में पंच का चुनाव नहीं हो पाने से क्या किया जाता है ?
- ग्राम पंचायत के सरपंच का निर्वाचन नहीं हो पाता है तो क्या कार्यवाही होगी ?
- पंचों द्वारा निर्वाचित सरपंच को क्या पंचायत के सभी कार्य करने का अधिकार होता है?
- वादों में पंछियों के लिए आरक्षण किस आधार पर की जाती है ?
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड का आरक्षण के संबंध में क्या प्रावधान है ?
- कलेक्टर द्वारा वार्ड का आरक्षण कैसे किया जाता है ?
- यदि किसी वार्ड में आरक्षित वर्ग की आबादी नहीं है तो क्या उस वर्ग के लिए आरक्षित रखा जाएगा?
- कोई व्यक्ति एक से अधिक वार्ड में चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है?
- उप सरपंच पद के लिए उम्मीदवार कौन हो सकता है?
- यदि सरपंच आरक्षित वर्ग के नहीं हैं तो उप सरपंच कौन हो सकेगा?
- नवनिर्वाचित सरपंच कब से काम पर उपस्थित माना जाता है ?
- नए सरपंच को कार्यभार कैसे मिलता है?
- पुराने सरपंच द्वारा कार्यभार नहीं सपने पर क्या कार्यवाही की जाती है ?
- ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नाम का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?
- ग्राम पंचायत की पहली बैठक कौन बुलाता है?
- अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में मतदान की जरूरत होने पर कैसे चिन्ह लगाते हैं ?
- अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के लिए कितने मत की जरूरत होती है ?
- अविश्वास प्रस्ताव कब लाया जा सकता है ?
- सरपंच उप सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर इनकी विधि मान्यता को कितने दिन के भीतर चुनौती दी जा सकती है?
- जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की विधि मान्यता को चुनौती कब तक दिया जा सकता है?
- जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की विधि मान्यता को चुनौती कितने दिनों के भीतर दिया जा सकता है?
- ग्राम सभा द्वारा ग्राम पंचायत के किन पदधारियों को वापस बुलाया जा सकता है?
- सरपंच को वापस बुलाने के लिए सूचना हेतु ग्राम सभा के कितने सदस्य के दस्तखत जरूरी है ?
- ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए सूचना किसको दिया जाता है ?
- ग्राम सभा के कितने मत पर सरपंच सरपंच अपने पद से वापस हो जाएंगे ?
- पंच सरपंच वापस बुलाने को चुनौती कितने दिन के भीतर दे सकता है ?
- किसी पंच सरपंच को वापस बुलाने के लिए नियत बैठक में मतदान कैसे होगी ?
- ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को कितने समय बाद वापस बुलाया जा सकता है ?
- जनपद पंचायत किन से मिलकर बनता है ?
- यदि किसी क्षेत्र में सदस्य का चुनाव नहीं हो पाता है तो क्या अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है?
- जनपद पंचायत में औसतन कितनी आबादी पर एक निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाता है ?
- जनपद पंचायत में कुल कितने निर्वाचन क्षेत्र सदस्य होते हैं ?
- क्या जनपद पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण है ?
- जनपद पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कितने स्थान आरक्षित होता है ?
- जनपद पंचायत में महिलाओं के लिए कितना आरक्षण है ?
- जनपद पंचायत में आरक्षण कैसे किया जाता है ?
- यदि किसी क्षेत्र में कोई आरक्षित वर्ग की जनसंख्या नहीं है तो क्या किया जाता है ?
- जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव कौन लड़ सकता है ?
- अनुसूचित क्षेत्र में जनपद पंचायत के अध्यक्ष कौन होते हैं ?
- जनपद पंचायत के अध्यक्ष किन किन पदों पर नहीं रह सकते ?
- जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के लिए कौन खड़ा हो सकता है ?
- जनपद के अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं तो उपाध्यक्ष कौन होगा ?
- जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण कौन करता है ?
- जनपद पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम के प्रकाशन के लिए कौन अधिकारी अधिकृत है?
- जनपद पंचायत के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के चुनाव में मतदान कौन कर सकता है ?
- जनपद पंचायत के चुनाव बाद पहली बैठक कौन बुलाता है ?
- चुनाव के बाद जनपद पंचायत की पहली बैठक कितने दिन के भीतर बुलाई जाती है ?
- किन से मिलकर जिला पंचायत बनता है ?
- जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र का विभाजन कितनी आबादी पर किया जाता है ?
- जिला पंचायत में कितने निर्वाचित सदस्य होते हैं ?
- जिला पंचायत में क्या अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिए स्थानों का आरक्षण है ?
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जिला पंचायत में कितने स्थान आरक्षित होते हैं ?
- जिला पंचायत में महिलाओं के लिए कितने स्थानों का आरक्षण होता है ?
- स्थानों का आरक्षण कैसे किया जाता है ?
- जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए कौन खड़ा हो सकता है ?
- अनुसूचित क्षेत्र में जिला पंचायत के अध्यक्ष कौन होता है ?
- यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष सामान्य वर्ग से है तो उपाध्यक्ष किस वर्ग से होंगे ?
- जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का आरक्षण कैसे एवं किसके द्वारा किया जाता है ?
- जिला पंचायत के अध्यक्ष हो जाने पर कोई सदस्य सहकारी सोसायटी का सभापति उपसभापति रह सकता है?
- चुनाव में कोई लिपिकिया गलती या लोग को ठीक किया जा सकता है ?
- लोक लो प जिला पंचायत की पहली बैठक किस के द्वारा बुलाई जाती है?
- चुनाव उपरांत जिला पंचायत की पहली बैठक कितने दिन के भीतर बुलाई जाती है?
- नारकोटिक्स के उपयोग विक्रय या उपभोग में किस अपराध के दोषी होने पर कोई व्यक्ति अपने पद पर बने रह सकता है?
- छह माह के जेल से दंडित व्यक्ति जिसे जेल छोड़े 5 साल नहीं हुआ है क्या पंचायत चुनाव लड़ने योग्य होगा ?
- 30 साल से कम आयु का निरीक्षण व्यक्ति पदधारी हो सकेगा ?
- क्या पंचायत या शासकीय भूमि मथुरा भवन पर बेजा कब्जा करने पर पंचायत का पदधारी अयोग्य हो जाता है?
- दिवालीया व्यक्ति पंचायत चुनाव पंचायत का
- ऐसा पदाधिकारी जिसने चुनाव जीतने जीतने के 1 साल के अंदर अपने घर में शौचालय नहीं बनाया है अपने पद पर रह सकेगा ?
- पंचायत का कोई पदधारी यदि लगातार बिना अनुमति के तीन बैठक में भाग नहीं लेता है तो क्या उसके ऊपर पद से अलग करने की कार्यवाही की जा सकती है ?
- ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के पद धारी का बैठक में अनुपस्थित रहने पर कौन अधिकारी दंडात्मक कार्यवाही कर सकता है ?
- जिला पंचायत के पदाधिकारी का बैठक में अनुपस्थित रहने पर कौन अधिकारी कार्यवाही करने हेतु सक्षम है ?
- ग्राम पंचायत का पंच अपने पद का त्याग पत्र किसे देगा ?
- जनपद पंचायत का सदस्य अपने पद का त्याग पत्र किसे प्रस्तुत करेगा ?
- जिला पंचायत का सदस्य अपने पद का त्याग पत्र किसे कर सकते हैं ?
- ग्राम पंचायत का सरपंच अपने पद से त्याग करना चाहे तो किसे आवेदन देगा ?
- अपने पद का त्याग करने वाले पद के अध्यक्ष किसे अपना त्यागपत्र सौंपेंगे ?
- जिला पंचायत के अध्यक्ष अपने पद का त्याग किसे कर सकेंगे ?
- क्या कोई पदधारी त्यागपत्र वापस ले सकता है ?
- पंचायत के पद धारी का त्यागपत्र कैसे स्वीकार किया जाता है ?
- सरपंच जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष का त्यागपत्र कितने दिन के भीतर सक्षम अधिकारी के द्वारा स्वीकार किया जाना जरूरी है ?
- ग्राम पंचायत के सरपंच का पद खाली हो जाने पर काम चलाने के लिए क्या व्यवस्था की जाती है ?
- क्या सरपंच के पद धारियों को निलंबित किया जा सकता है ?
- पंचायत के पदाधिकारियों को निलंबित करने का आधार क्या हो सकता है ?
- क्या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्राम पंचायत के पंच सरपंच उप सरपंच को निलंबित कर सकते हैं ?
- जनपद पंचायत के सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष को निलंबित करने हेतु कौन अधिकारी सक्षम है ?
- जिला पंचायत के सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष को निलंबित करने हेतु कौन अधिकृत है ?
- क्या सक्षम अधिकारी द्वारा निलंबन आदेश की पुष्टि के लिए राज्य सरकार को प्रकरण भेजी जाती है ?
- राज्य सरकार को निलंबन आदेश की पुष्टि कितने दिनों के भीतर करना जरूरी होता है ?
- क्या पंचायत के पदाधिकारियों को पद से हटाया जा सकता है ?
- पंचायत के पदाधिकारियों को पद से हटाने हेतु क्या आधार हो सकता है ?
- किसी पंचायत के पद धारी को पद से हटाने हेतु विहित प्राधिकारी कौन है ?
- अवसर के कारण अवतार के कारण अवश्य अ व 64454 के कारण किस पदधारी को पद से हटाने का क्या प्रभाव होता है ?
- यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक पद के लिए चुनाव जीता है तो वह कितने पद पर कार्य कर सकता है ?
- एक से अधिक पद में निर्वाचित व्यक्ति द्वारा किसी एक पद का चयन नहीं करने पर वह किस पद पर माना जावेगा?
- एक से अधिक पद पर निर्वाचित व्यक्ति किसी पंचायत की बैठक में भाग लेने के बाद क्या वह कोई एक पद का चयन करने का हक रखता है ?
- ग्राम पंचायत के बैठक बुलाने की जिम्मेदारी किसकी है?
- जनपद पंचायत की बैठक बुलाने के लिए कौन जिम्मेदार होता है?
- क्या जिला पंचायत के अध्यक्ष पर बैठक बुलाने की जिम्मेदारी है?
- बैठक की सूचना में किन बातों का लिखना जरूरी है?
- बैठक की सूचना कितने दिन पहले जारी किया जाता है?
- ग्राम पंचायत की बैठक के लिए एजेंडा कौन तैयार करता है?
- जनपद पंचायत की बैठक का एजेंडा कौन बनाता है?
- जिला पंचायत की बैठक हेतु एजेंडा किसके द्वारा निश्चित किया जाता है?
- ग्राम पंचायत के बैठक की अध्यक्षता करता है?
- सरपंच की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- सरपंच एवं उपसरपंच दोनों की अनुपस्थिति होने पर बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- जनपद पंचायत के बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- अध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष दोनों की अनुपस्थित रहने पर बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- जिला पंचायत के बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
- अध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर अध्यक्षता कौन करता है?
- अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों के अनुपस्थित रहने पर बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
- पंचायत की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
- प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धन संबंधी कोई हित रखने वाला सदस्य क्या पंचायत की बैठक में भाग ले सकता है?
- बैठक में कोई भी पदधारी को बोलते समय किन नियमों का पालन करना होता है?
- किसी पदधारी को व्यवस्था भंग करने का दोषी किन कारणों से माना जाता है?
- सदस्य द्वारा व्यवस्था भंग करने का दोषी पाए जाने पर क्या कार्यवाही की जाती है ?
- यदि कोई पदधारी किसी विषय पर संकल्प प्रस्तुत करना चाहता है तो उनकी सूचना कितने दिन पूर्व सभापति को प्रस्तुत कर सकता है?
- पदधारी को संकल्प प्रस्तुत करने की सूचना कैसे देनी चाहिए?
- किसी विषय पर बराबर मत होने की स्थिति में सभापति क्या करता है ?
- पंचायत कि सम्मेलन में कार्यवाही विवरण किस भाषा में लिखी जाती है?
- कार्यवाही पंजी में मुख्यतः क्या क्या लिखा जाना चाहिए ?
- कार्यवाही पंजी में विवरण लिखने के बाद अंत में हस्ताक्षर कौन करता है?
- बैठक के कार्यवाही की प्रति सभी सदस्यों को कितने दिन के भीतर देना चाहिए?
- ग्राम पंचायत को बैठक के कार्यवाही की प्रति 15 दिन के भीतर किस अधिकारी को भेजना चाहिए ?
- जनपद पंचायत के कार्यवाही की प्रति 15 दिन के भीतर किस अधिकारी को भेजा जाता है?
- ग्राम पंचायत के बैठक की कोरम कितने सदस्यों की उपस्थिति से होती है जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के बैठक की कोरम के लिए कितने सदस्यों की उपस्थिति जरूरी है?
- बैठक में कोरम नहीं होने पर बैठक का क्या होता है?
- स्थगित बैठक की सूचना कैसे दिया जाता है ?
- क्या स्थगित बैठक में भी कोरम पूर्ति होना आवश्यक है ?
- स्थगित बैठक में कौन सा नया विषय विचार के लिए लाया जा सकता है?
- बैठक के लिए कितने दिन पूर्व सूचना दिया जाना चाहिए?
- पंचायत की या उनकी समितियों की माह में कितनी बैठक बुलाई जानी चाहिए?
- सरपंच द्वारा पिछले बैठक के 25 दिन तक बैठक नहीं बुलाने पर कौन बैठक बुला सकता है ?
- अध्यक्ष द्वारा पिछले बैठक के 25 दिन तक बैठक नहीं बुलाने पर कौन बैठक बुला सकता है ?
- ग्राम पंचायत की बैठक में आय व्यय की जानकारी कब प्रस्तुत किया जाता है?
- ग्राम पंचायत की बैठक में आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी किसकी है?
- जनपद जिला पंचायत की बैठक में आय व्यय की जानकारी कब प्रस्तुत किया जाता है?
- पंचायत द्वारा अंतिम रूप से निपटाए गए विषय पर कब पुनर्विचार किया जा सकता है ?
- छः माह के भीतर अंतिम रुप से निपटाए गए विषय पर पुनर्विचार कब किया जा सकता है ?
- ग्राम पंचायत किसके निर्देश पर अंतिम रुप से निपटाए गए विषय पर पुनर्विचार कर सकती है?
- ग्राम पंचायत में कितने स्थाई समितियों का गठन किया जा सकता है ?
- ग्राम पंचायत की पांच स्थाई समितियां कौन-कौन सी हैं?
- ग्राम पंचायत की समितियां किसके नियंत्रण में कार्य करती हैं?
- स्थाई समितियों के सदस्य होने की अहर्ता क्या है?
- ग्राम पंचायत की स्थाई समितियों में सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
- एक पंच एक समय में कितने समितियों का सदस्य हो सकता है?
- ग्राम पंचायत की कोई समिति कितने विषय विज्ञान विशेषज्ञ को सहयोग कर सकती है?
- समिति की बैठक में किसे मत देने का अधिकार नहीं होता है?
- ग्राम पंचायत के समितियों का सभापति कौन होता है ?
- 5 वर्ष के पूर्व समिति के सदस्य का पद कब रिक्त माना जाता है?
- समिति में कोई सदस्य का पद रिक्त हो जाने पर कैसा भरा जाता है?
- समितियों का कार्यकाल कितने समय के लिए होता है ?
- स्थाई समिति के रिक्त पद पर भरे गए नए सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
- स्थाई समिति के बैठक की सूचना कितने दिन पहले दी जाती है ?
- बैठक की सूचना देने का तरीका क्या होता है?
- समिति की बैठक के कोरम के लिए कितने सदस्यों की उपस्थिति जरूरी है?
- कोरम नहीं होने पर क्या बैठक का क्या होगा ?
- समिति के बैठक में निर्णय कैसे लिए जाते हैं ?
- कहीं विषय एक से अधिक समितियों से संबंधित होने पर उसका निर्णय कैसे होता है?
- ग्राम पंचायत की समितियों के बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि के लिए कहां रखा जाता है ?
- जनपद या जिला पंचायत अपने अधीन कितने समितियों का गठन कर सकती है?
- जनपद या जिला पंचायत की 7 समितियां कौन-कौन सी हैं ?
- क्या पंचायत इन 7 समितियों के अलावा और कोई समिति गठन कर सकती है ?
- प्रत्येक स्थाई समिति में सदस्यों की संख्या कितनी होती है?
- स्थाई समितियों के कौन-कौन सदस्य होते हैं?
- पंचायत के निर्वाचित सदस्य एक समय में कितनी समितियों के सदस्य हो सकते हैं?
- किस समिति में एक महिला तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का एक सदस्य होना आवश्यक है?
- विधानसभा के सदस्य किन-किन समिति के पदेन सदस्य होते हैं ?
- संसद कितने समितियों के पदेन सदस्य होते हैं?
- सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य कौन होते हैं ?
- जनपद या जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के सभापति कौन होते हैं?
- जनपद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष किस समिति के पदेन सभापति होते हैं?
- अन्य समितियों के सभापति का निर्वाचन कौन करता है?
- सभापति का निर्वाचन कितने दिनों के भीतर हो जाना चाहिए ?
- समितियों के सदस्यों की संख्या का निर्धारण कौन करता है ?
- जनपद जिला पंचायत के समितियों की बैठक कौन बुलाता है ?
- समितियों के बैठक की सूचना कम से कम कितने दिन पूर्व दी जाती है?
- समितियों की बैठक कितने दिन पर बुलाया जाना आवश्यक है?
- समिति के कितने सदस्यों को लिखित आवेदन पर सभापति बैठक बुला सकता है?
- निर्धारित संख्या में सदस्यों के आवेदन पर सभापति कितने दिनों के भीतर बैठक बुलाएगा ?
- एक से अधिक समितियों से संबंधित विषय पर निर्णय कैसे लिया जाता है ?
- क्या समिति की बैठक में जनता को प्रवेश दिया जा सकता है?
- जनपद जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के सचिव कौन होते हैं?
- सामान्य प्रशासन समिति के अलावा अन्य समितियों के सचिव कौन होते हैं?
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समिति के बैठक के संबंध में क्या अधिकार प्राप्त है?
- समिति द्वारा अंतिम रुप से निर्मित विषय पर फिर से विचार कब किया जा सकता है?
- समिति अपने निर्णय पर कब पुनः विचार करेगी ?
- समिति अपने निर्णय पर कितने दिनों के भीतर पुनः विचार कर सकती है?
- जनपद जिला पंचायत की स्थाई समितियों के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे सांप सकते हैं?
- क्या जनपद जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य अपने पद से त्याग पत्र दे सकते हैं ?
- सरपंच के मुख्य काम क्या है?
- राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कार्य को करने के लिए कौन जिम्मेदार होता है?
- अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनकी शक्तियों एवं कार्यों को कौन करते हैं?
- सरपंच की अनुपस्थिति में उनकी शक्तियां एवं कार्यों को कौन करते हैं ?
- ग्राम पंचायत के मुख्य कार्य क्या है ?
- क्या राज्य केंद्र सरकार द्वारा सौंपी गई योजनाओं कार्यों का निष्पादन करने से ग्राम पंचायत मना कर सकती है?
- ग्राम सभा ने अनुशंसा का क्रियान्वयन और आधारभूत नागरिक सुविधा का प्रबंध कौन करती है?
- जनपद पंचायत के मुख्य कार्य क्या है?
- ग्राम पंचायत के बीच समन्वय तथा निधियों का पुनरावर्तन पुनरावर्तन पुनरावर्तन कौन करता है ?
- जिला पंचायत में क्या-क्या प्रमुख काम है ?
- जिला पंचायत के क्या-क्या प्रमुख धाम हैं?
- ग्राम पंचायत को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा हेतु क्या प्रमुख शक्तियां प्राप्त है ?
- कोई व्यक्ति किसकी अनुमति से पंचायत सीमा के भीतर भवन का निर्माण या परिवर्तन कर सकता है?
- भवन निर्माण या परिवर्तन हेतु अनुमति के आवेदन पर कितने दिन के भीतर ग्राम पंचायत को निर्णय लेना चाहिए?
- क्या पंचायत द्वारा शौचालय के बिना भवन निर्माण की अनुमति दी जा सकती है?
- कोई व्यक्ति नाली गली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करता है तो ग्राम पंचायत क्या कर सकती है?
- किसी व्यक्ति द्वारा जुर्माना होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर क्या कार्यवाही की जा सकती है?
- ग्रामपंचायत अतिक्रमण को हटाने के लिए संकल्प पारित कर किसे सूचित करती है ?
- ग्राम पंचायत त्योहारों के समय सार्वजनिक स्थानों के उपयोग हेतु कितने दिन की अनुमति दे सकती है?
- क्या ग्राम पंचायत क्षेत्र में मार्गों का नामकरण तथा भवनों पर क्रमांक डालने की शक्ति ग्राम पंचायत को है?
- ग्राम पंचायत क्षेत्र में बाजार एवं मेले की स्थापना कौन करती है ?
- राज्य सरकार द्वारा किसी बाजार या मेले को सार्वजनिक घोषित करने पर किसके अधिकार में होता है?
- बाजार या मेला में कारोबार के स्थान चबूतरा का आवंटन कौन करता है ?
- ग्राम पंचायत क्षेत्र के बाजार या मेले में कारोबार करने वालों से फीस वसूल कौन कर सकती है?
- मेले में प्रवेश करने के लिए किस पर रोक लगाई जा सकती है?
- बाजार एवं मेले का अधीक्षक कौन हो सकता है?
- बाजार या मेले का अधीक्षक का चयन कौन करता है?
- अधीक्षक को क्या-क्या मुख्य शक्तियां प्राप्त होती हैं?
- अधीक्षक के आदेश के विरोध में सुनवाई कौन करता है ?
- किस व्यक्ति द्वारा नियम भंग करने पर उसे कैसे दंडित किया जा सकता है ?
- किसी व्यक्ति को जुर्माना के बाद भी नियम भंग करने पर दंड के लिए क्या प्रावधान है?
- सार्वजनिक बाजार या मेले का क्या मतलब है?
- सार्वजनिक बाजार या मेला किस पंचायत के अधीन होता है ?
- किसकी अनुमति से जनपद पंचायत सड़कों को घुमाओ देने मोड़ने चालू नहीं रखने या बंद करने की शक्ति का उपयोग कर सकती है करती है?
- जनपद पंचायत की भूमि में अतिक्रमण करने वाले पर क्या कार्यवाही की जा सकती है?
- अतिक्रमण हटाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्या कर सकते हैं?
- पंचायत को विधिक समझौता करने के लिए किसकी मंजूरी लगती है?
- ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
- कितने पंचायतों के लिए एक सचिव की नियुक्ति की जाती है?
- ग्राम पंचायत के पदाधिकारी का नातेदार ग्राम पंचायत का सचिव हो सकता है?
- नातेदार के अंतर्गत कौन सी नातेदारी शामिल है?
- जनपद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
- क्या मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा राज्य सरकार पंचायतों के लिए अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति कर सकती है?
- ग्राम पंचायत सचिव की छुट्टी सेवानिवृत्ति मृत्यु त्यागपत्र अनुपस्थिति पर काम चलाने के इंतजाम करता है?
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी की छुट्टी सेवानिवृत्ति मृत्यु त्यागपत्र या अनुपस्थिति के दौरान काम चलाने का इंतजाम कौन करता है?
- पंचायतों के अभिलेखों को रखने और उसे बनाए रखने के लिए कौन जिम्मेदार है ?
- पंचायत की सेवा में शासकीय सेवक को प्रतिनियुक्ति कौन कर सकती है ?
- क्या पंचायत के बजट एवं वार्षिक लेखा प्रतिवर्ष बनाए जाने का प्रावधान है ?
- भूमि पर उपकर इनसे ली जाती है?
- जिला पंचायत संकल्प पारित करके उपकर को कितने राशि तक बढ़ा सकती है ?
- भूत हारी या पट्टेदार से Lagaan एवं उपकर के अलावा और कौन से कर वसूले जा सकते हैं?
- स्थावर संपत्ति के अंतरण पर स्टांप शुल्क में कितने प्रतिशत वृद्धि की जा सकती है?
- जिला स्तर पर कौनसी एक पृथक निधि स्थापित करने का प्रावधान है?
- जिला पंचायत राजनीति में कौन-कौन सी राशि जमा की जाती है?
- पंचायत क्षेत्र में उगाहे गए भू राजस्व का अंतरण किसे किया जाता है?
- भू राजस्व पर बढ़ा कर उगाहे गए उत्तर निधि का बटवारा कैसे किया जाता है?
- विकास कर का बटवारा किन के बीच होता है ?
- ग्राम पंचायत के अनिवार्य कार्य कौन से हैं?
- जनपद पंचायत कौन-कौन से कर अधिरोपित कर सकती है?
- ग्राम पंचायत को अन्य कर अधिरोपित करने हेतु किसके पूर्व अनुमोदन की जरूरत होती है?
- जनपद पंचायत किसके अनुमोदन से अन्य कर अधिरोपित कर सकती है ?
- ग्राम पंचायत द्वारा अधिरोपित अन्य कर संबंध में आपत्ति होने पर अपील किसे करते हैं ?
- जनपद पंचायत द्वारा अधिरोपित अन्य कर बाबत आपत्ती किसे प्रस्तुत किया जाता है?
- ग्राम पंचायत द्वारा बाज़ार फीस आधी ठेके पर कैसे दिया जाता है ?
- सार्वजनिक बाजार या मेला को नीलाम कौन कर सकता है ?
- ठेके की राशि ठेकेदार से कैसे ली जानी चाहिए?
- कोई अधिरोपित कर फीस या जुर्माने की राशि प्रदाय नहीं करने पर वसूली कैसे होगी ?
- कोई व्यक्ति द्वारा राशि संदाय करने से चुप करने पर जुर्माना का क्या प्रावधान है ?
- राज्य सरकार कर संदाय करने से इतना कितना भाग छूट दे सकती है?
- पंचायत के निर्वाचन का दायित्व किस पर है ?
- राज्य निर्वाचन आयोग के क्या-क्या कृत्य एवं शक्तियां प्राप्त हैं?
- पंचायत के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?
- ग्राम पंचायत के कार्यों का निरीक्षण कौन कर सकता है?
- जनपद पंचायत के कार्यवाहियों का निरीक्षण कौन कर सकता है ?
- जिला पंचायत के कार्यवाहियों का निरीक्षण कौन कर सकता है?
- पंचायतों का निरीक्षण कितने समय में किया जाना चाहिए?
- निरीक्षण अधिकारी को क्या-क्या शक्तियां प्राप्त हैं?
- पंचायत के द्वारा पारित किसी संकल्प आदेश या अनुज्ञा को किन प्रमुख कारणों से निलंबित किया जा सकता है?
- पंचायत के संकल्प आदेश अनुज्ञा को निलंबित कौन कर सकता है ?
- विहित प्राधिकारी द्वारा पंचायतों के संकल्प आदेश आदि को निलंबित करने की पुष्टि किसके द्वारा की जाती है?
- राज्य सरकार या नामनिर्देशित अधिकारी निलंबन आदेश की पुष्टि हेतु क्या कर सकती है?
- राज्य शासन ग्राम पंचायत के कार्यकलापों की जांच किससे करा सकती है?
- यदि कोई पंचायत अधिनियम या अन्य विधि द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों का निष्पादन नहीं करता है तो पालन करने कराने हेतु कौन अधिकृत है ?
- पंचायत के पदधारी द्वारा धन या संपत्ति की हानि दुर्योग किए जाने पर क्या कार्यवाही होती है?
- धन्य संपत्ति की वसूली कौन कर सकता है ?
- पंचायतों एवं स्थानीय प्राधिकारियों के बीच विवाद का हल कौन करता है ?
- विभिन्न स्तर के आदेशों की अपील या पुनरीक्षण किसे की जा सकती है?
- पुनरीक्षण की सुनवाई कौन कर सकता है?
- आयुक्त व संचालक पंचायत के आदेश के विरुद्ध अपील या पुनरीक्षण किसे किया जा सकता है?
- कोई भी आदेश की अपील कितने दिन के भीतर की जा सकती है ?
- पुनरीक्षण कितने दिन के भीतर किया जा सकता है?
- पंचायतों के अभिलेख वस्तु या धन को अनाधिकृत रुप से रखने पर क्या कार्यवाही होती है ?
- राज्य सरकार अपने किन शक्तियों को पंचायत को प्रत्यायोजित कर सकती है?
- अधिनियम के प्रावधान को लागू करने के लिए नियम बनाने का अधिकार किसे है ?
- उपविधियां कौन बना सकती है?
- ग्राम पंचायत द्वारा उपविधियां बनाने के लिए किसके पुष्टि की आवश्यकता होती है?
- जनपद जिला पंचायत द्वारा उपविधियां बनाने हेतु किस की पुष्टि आवश्यक है ?
- आदर्श मॉडल उपविधियां कौन बनाता है ?
- पंचायत के पंच यह सदस्य अयोग्य हो जाने के बाद सम्मेलन में बैठक या मत देने पर दंड का क्या प्रावधान है?
- सरपंच उपसरपंच अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अयोग्य हो जाने के बाद भी पद की हैसियत से कार्य करने पर क्या दंड है?
- पंच उपसरपंच अध्यक्ष उपाध्यक्ष यदि पंचायत के अभिलेख वस्तु धन या अन्य संपत्ति नहीं सकते हैं तो उनके लिए क्या शास्ति है?
- पंचायत का कोई सदस्य पदधारी या सेवक संविदा के हित अर्जित करता है उसके लिए क्या शास्ति है?
- ग्राम पंचायत का कोई सदस्य पदधारी लिया या सेवक संविदा के हित अर्जित करना चाहता है तो उसके लिए किस की मंजूरी या अनुशंसा आवश्यक है?
- जनपद पंचायत का कोई सदस्य पदधारी या सेवक संविदा के हित अर्जित करना चाहता है तो उसके लिए क्या मंजूरियां अनुशंसा आवश्यक है ?
- यदि कोई पंचायत के अधिकारियों आदि को सदोष अवरोध कार्य करता है तो उसके लिए क्या शास्ति है ?
- कोई व्यक्ति पंचायत द्वारा प्रदर्शित सूचना मिटाता है या हटाता है उसके लिए क्या शास्ति के प्रावधान हैं ?
- यदि कोई अधिकृत व्यक्ति अपेक्षित जानकारी नहीं देता है या मित्र जानकारी देता है तो उसके लिए क्या शास्ति है?
- पंचायत का कोई सदस्य सेवक या अधिकारी पंचायत की चल या अचल संपत्ति के वितरण में बोली लगाता है तो उसके लिए क्या दंड दिया जा सकता है?
- यदि कोई व्यक्ति पंचायत को नुकसान पहुंचाता है तो उस से नुकसान की प्रतिपूर्ति की क्या प्रक्रिया है ?
- किन बातों में प्रतिवाद किन बातों में प्रतिवाद पंचायत के खर्चे पर किया जाएगा ?
- प्रतिवाद का खर्च पंचायत से करने के लिए किसकी पूर्व अनुमति आवश्यक है ?
- पंचायत से संबंधित किन-किन व्यक्तियों को लोकसेवक माना गया है?
- क्या पंचायत की रिक्ति गठन की प्रक्रिया में त्रुटि होने पर उसके द्वारा किए गए कार्य विधि मान्य होंगे ?
- क्या पंचायत भूमि का अर्जन कर सकती है?
- पंचायतें अर्जित भूमि को राज्य सरकार की अनुमति के बिना उसके उपयोग के प्रयोजन में परिवर्तित कर सकती है?
- पंचायत किसकी मंजूरी से धन उधार ले सकती है ?
- पंचायत किस प्रयोजन के लिए उधार ले सकती है ?
- सदस्यों आदि को परिश्रमिक संबंधित क्या प्रतिषेध हैं?
- पंचायत अभिलेख निरीक्षण करने के लिए क्या प्रावधान है?
- पंचायत के किन किन अभिलेखों का निशुल्क निरीक्षण किया जा सकता है?
- पंचायत के अभिलेख निरीक्षण के लिए समय और स्थान कहां होगा ?
- अधिनियम के प्रयोजन के लिए किस भवन या भूमि पर प्रवेश करने की क्या प्रक्रिया है ?
- निर्वाचन के किन किन मामलों में न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप वर्जित है ?
- निर्वाचन याचिका कितने दिनों के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है?
- ग्राम पंचायत के निर्वाचन के मामलों में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है ?
- जनपद पंचायत के निर्वाचन के मामले में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है?
- जिला पंचायत के निर्वाचन के मामले में निर्वाचन याचिका किसे प्रस्तुत की जा सकती है?
- ग्राम पंचायत के मुख्यालय में परिवर्तन ग्राम सभा का विभाजन मिलान तथा परिवर्तन कौन कर सकता है ?
- ग्राम का विस्थापन कौन कर सकता है?
- खंड और राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कौन कर सकता है?
- किसी जिला की सीमाओं में परिवर्तन होने पर जिला पंचायत के बारे में आदेश कौन पारित कर सकती है?
- 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायत के किस निकाय को राशि प्राप्त होगी ?
- पंचायत को यह राशि किस मद में उपलब्ध कराई जा रही है ?
- पंचायत को 14 वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि का व्यय किन-किन योजनाओं पर किया जाना है ?
- 14वें वित्त आयोग ने कितने तरह के अनुदानों की अनुशंसा की है ?
- 14वें वित्त आयोग के तहत की राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सर्च क्या है?
- 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का कितना प्रतिशत व्यय पंचायत के प्रशासनिक कार्यों में किया जा सकता है?
ज्ञान-Villa स्वंय सीखने हेतु बनाई गई ब्लॉग है जो की एक मुफ्त ज्ञानकोश है। इसमें आप नोट्स, प्रश्न आदि पढ़ सकते हैं जो आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं आदि की तैयारी में सहायता प्रदान करेगा। प्रश्नावली में प्रश्नों के उत्तर दे कर आप अपनी तैयारी जांच सकते हैं।ज्ञान-Villa का उद्देश्य सरल व रोचक रूप से जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे विषयवस्तु को समझना आसान हो सके ।
Sunday, 22 October 2017
छत्तीसगढ़ पंचायती राज प्रश्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment