Question (प्रश्न)
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण कब से चलाई जा रही है?
- देश की सभी ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कौन सी योजना संचालित है?
- निर्मल भारत अभियान के स्थान पर प्रारंभ योजना का नाम है?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण का उद्देश्य क्या है ?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण देश में किस मंत्रालय द्वारा संचालित है?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण राज्य में किस मंत्रालय द्वारा संचालित है?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत प्रति शौचालय कितनी राशि का प्रावधान है ?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण का लाभ किसे मिलता है?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण का क्या लक्ष्य है ?
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण हेतु कितनी राशि एवं पानी की व्यवस्था तथा हाथ धोने के प्लेटफार्म हेतू कितनी राशि की व्यवस्था की गई है ?
- आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार छत्तीसगढ़ के कौन से दो जिलें खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं ?
- किस वर्ष तक छत्तीसगढ़ को शौच से मुक्त राज्य बनाने का उद्देश्य रखा गया है?
- आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार कितने विकासखंड खुले से शौच मुक्त हो चुके हैं?
- आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार कितने ग्राम पंचायत एवं ग्राम खुले से शौच मुक्त हो चुके हैं?
- प्रत्येक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु कितने रुपए का प्रावधान है?
- 150 घर परिवार तक के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है?
- 300 घर परिवार तक के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है?
- 500 घर परिवार तक के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है?
- 500 घर परिवार से अधिक के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है?
Answer (उत्तर)
- 2 अक्टूबर 2014
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण
- स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण
- स्वछता प्रविधि द्वारा लोगों के व्यवहार में परिवर्तन ठोस एवं तरल अपशिष्ट का उचित प्रबंध सुनिश्चित करना
- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
- पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंडल
- ₹12000
- समस्त बीपीएल परिवारों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों को एपीएल श्रेणी के लघु सीमांत कृषक भूमिहीन विकलांग एवं ऐसे परिवार जिसमें महिला या विकलांग मुखिया हो
- सभी ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूबर 2019 तक खुले से शौच मुक्त करना
- शौचालय निर्माण हेतु ₹10000 तथा पानी की व्यवस्था एवं हाथ धोने के प्लेटफार्म हेतू ₹ 2000
- धमतरी एवं मुंगेली
- 2 अक्टूबर 2018
- 33 विकासखंड
- 5263 ग्राम पंचायत एवं 9201 ग्राम
- 2 लाख रुपये
- ₹ 7 लाख तक
- ₹ 12 लाख तक
- ₹ 15 लाख तक
- ₹ 20 लाख तक
No comments:
Post a Comment