Tuesday 24 October 2017

अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना प्रश्नोत्तर

Question (प्रश्न)


  1. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना कब से प्रारंभ है ?
  2. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में लक्षित वर्ग है ?
  3. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत किस उम्र के BPL में चिन्हांकित व्यक्तियों का बीमा हो सकता है ?
  4. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम राशि है?
  5. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति को कितना प्रीमियम राशि प्रत्येक वर्ष जमा करना होगा ?
  6. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान में केंद्र एवं राज्य सरकार का हिस्सा होता है?
  7. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  8. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की सामान्य मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  9. अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना में एक आंख एक हाथ/पांव अक्षम होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  10. अटल खेतिहर मजदूर  बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से स्थाई पूर्ण विकलांगता पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?


Answer (उत्तर)

  1. 25 दिसंबर 2013
  2. खेतिहर मजदूर जो 2.5 एकड़ या उससे कम कृषि भूमि धारण करते हैं, तथा दूसरों की कृषि भूमि में मजदूरी करते हैं|
  3. 18 से 59 वर्ष
  4. ₹200
  5. शासन द्वारा भुगतान किया जाता है |
  6. ₹100 केंद्र एवं ₹100  राज्य सरकार
  7. ₹75,000
  8. ₹30,000
  9. ₹75,000
  10. ₹37,500

No comments:

Post a Comment