Question (प्रश्न)
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना कब से प्रारंभ है ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में लक्षित वर्ग है ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत किस उम्र के BPL में चिन्हांकित व्यक्तियों का बीमा हो सकता है ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम राशि है?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति को कितना प्रीमियम राशि प्रत्येक वर्ष जमा करना होगा ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान में केंद्र एवं राज्य सरकार का हिस्सा होता है?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की सामान्य मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना में एक आंख एक हाथ/पांव अक्षम होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से स्थाई पूर्ण विकलांगता पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
Answer (उत्तर)
- 25 दिसंबर 2013
- खेतिहर मजदूर जो 2.5 एकड़ या उससे कम कृषि भूमि धारण करते हैं, तथा दूसरों की कृषि भूमि में मजदूरी करते हैं|
- 18 से 59 वर्ष
- ₹200
- शासन द्वारा भुगतान किया जाता है |
- ₹100 केंद्र एवं ₹100 राज्य सरकार
- ₹75,000
- ₹30,000
- ₹75,000
- ₹37,500
No comments:
Post a Comment