संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं | जैसे- मैं, तो ,वह ,यह इत्यादि
सर्वनाम के भेद: प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छह भेद हैं जो इस प्रकार हैं
पुरुषवाचक सर्वनाम: पुरुषवाचक सर्वनाम स्त्री या पुरुष के नाम के बदले आता है| पुरुषवाचक सर्वनाम में पुरुष को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है
जैसे- उत्तम पुरुष मैं, हम
मध्यम पुरुष तू, तुम, आप
अन्य पुरुष वह, वे, यह, ये
निजीवाचक सर्वनाम: निजी वाचक सर्वनाम का रूप आप है |लेकिन पुरुषवाचक के अन्य पुरुष से इसका प्रयोग बिल्कुल अलग है| यह करता का बोधक है एवं स्वयं करता का काम नहीं करता |
जैसे -मैं आप वहीं से आए हैं, आप भला तो जग भला
निश्चयवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे- यह अफवाह ,यह घर कोई नया नहीं है, रोटी मत खाओ क्योंकि वह जली हुई है
अनिश्चयवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं|
जैसे- कोई, कुछ,
उदाहरण- जल्दी खाना खाओ नहीं तो कोई आ जाएगा
संबंधवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे- जो, शो
उदाहरण- वह कौन है जो रो रहा है
प्रश्नवाचक सर्वनाम: प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे -कौन, क्या
उदाहरण -कौन आता है तुम क्या कर रहे हो
सर्वनाम के भेद: प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छह भेद हैं जो इस प्रकार हैं
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निजी वाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम: पुरुषवाचक सर्वनाम स्त्री या पुरुष के नाम के बदले आता है| पुरुषवाचक सर्वनाम में पुरुष को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है
- उत्तम पुरुष
- मध्यम पुरुष
- अन्य पुरुष
जैसे- उत्तम पुरुष मैं, हम
मध्यम पुरुष तू, तुम, आप
अन्य पुरुष वह, वे, यह, ये
निजीवाचक सर्वनाम: निजी वाचक सर्वनाम का रूप आप है |लेकिन पुरुषवाचक के अन्य पुरुष से इसका प्रयोग बिल्कुल अलग है| यह करता का बोधक है एवं स्वयं करता का काम नहीं करता |
जैसे -मैं आप वहीं से आए हैं, आप भला तो जग भला
निश्चयवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे- यह अफवाह ,यह घर कोई नया नहीं है, रोटी मत खाओ क्योंकि वह जली हुई है
अनिश्चयवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं|
जैसे- कोई, कुछ,
उदाहरण- जल्दी खाना खाओ नहीं तो कोई आ जाएगा
संबंधवाचक सर्वनाम: जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे- जो, शो
उदाहरण- वह कौन है जो रो रहा है
प्रश्नवाचक सर्वनाम: प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं |
जैसे -कौन, क्या
उदाहरण -कौन आता है तुम क्या कर रहे हो
No comments:
Post a Comment