Thursday, 26 October 2017

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन प्रश्नोत्तर

Question (प्रश्न)

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सामाजिक और वास्तविक रुप से सुदृढ़ क्षेत्र बनाने के महत्वाकांक्षी उपायों के रूप में आरंभ किया गया है ?
  2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कब से चलाई जा रही है ?
  3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन किस मंत्रालय द्वारा संचालित है? ग्रामीण विकास मंत्रालय
  4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का लक्ष्य है ?
  5. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कितने घटक हैं?
  6. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के प्रथम चरण में कितने क्लस्टर तक लिए जाएंगे?
  7. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन में कितने प्रकार के क्लस्टर लिए जाएंगे और कौन-कौन से?
  8. क्या विद्यालय उच्चतर शिक्षा सुविधाओं का उन्नयन श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  9. क्या पाइप के जरिए जलापूर्ति का प्रबंधन श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  10. क्या ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  11. क्या ग्रामीण गलियां तथा नालियां की व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  12. क्या गांव के बीच सड़क संपर्क , सार्वजनिक परिवहन,  एलपीजी गैस कनेक्शन एवं डिजिटल साक्षरता श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  13. क्या ग्राम कनेक्टिविटी के लिए सिटीजन सर्विस सेंटर एवं कृषि प्रसंस्करण, कृषि सेवा भंडारण और वेयरहाउसिंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  14. क्या आर्थिक क्रियाकलापों के संबंध में कौशल विकास प्रशिक्षण श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?
  15. क्या साजों सामानों से पूरी तरह लैस मोबाइल हेल्थ यूनिट श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के घटक में शामिल है?


Answer (उत्तर)

  1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
  2. 21 फरवरी 2016
  3. स्थानीय स्तर पर आर्थिक कार्यकलापों के अवसर उपलब्ध कराना, कौशल एवं स्थानीय उद्यमशीलता को विकसित करना तथा भौतिक और संरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराकर रूर्बन क्लस्टर का सृजन करना
  4. 5 वर्षों में 300 ग्रामीण विकास विस्तार का सृजन करना
  5. 14
  6. 100
  7. दो 1 . गैर जनजाति क्लस्टर  2.जनजाति क्लस्टर
  8. हाँ
  9. हाँ
  10. हाँ
  11. हाँ
  12. हाँ
  13. हाँ
  14. हाँ
  15. हाँ

No comments:

Post a Comment