Monday, 23 October 2017

आम आदमी बीमा योजना प्रश्नोत्तर

Question (प्रश्न)

  1. आम आदमी बीमा योजना कब से प्रारंभ हुई है?
  2. आम आदमी बीमा योजना में लक्षित वर्ग है ?
  3. आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत किस उम्र के BPL में चिन्हांकित व्यक्तियों का
    बीमा हो सकता है?
  4. आम आदमी बीमा योजना के तहत बीमित सदस्य के बच्चे जो कि कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं प्रति परिवार 2 विद्यार्थियों को प्रतिमाह कितनी शिष्यवृत्ती प्राप्त होती है ?
  5. आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम राशि है ?
  6. आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति को कितने प्रीमियम राशि प्रत्येक वर्ष जमा करना होगा ?
  7. आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान में केंद्र एवं राज्य सरकार का हिस्सा है?
  8. आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी?
  9. आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की सामान्य मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  10. आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना में एक आंख एक हाथ/पांव अक्षम होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  11. आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से स्थाई पूर्ण विकलांगता पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
  12. आम आदमी बीमा योजना अंतर्गत कितने भूमिहीन परिवारों का बीमा किया गया है ?

Answer (उत्तर)

  1. 2 अक्टूबर 2007
  2. ग्रामीण भूमिहीन परिवार
  3. 18 से 59 वर्ष
  4. ₹100
  5. ₹200
  6. शासन भुगतान करता है
  7. ₹100 रुपए सरकार केंद्र एवं ₹100 राज्य सरकार
  8. ₹75,000
  9. ₹30,000
  10. ₹37,500
  11. ₹75,000
  12. 3,61,073 परिवारों का

No comments:

Post a Comment