Question (प्रश्न)
- आम आदमी बीमा योजना कब से प्रारंभ हुई है?
- आम आदमी बीमा योजना में लक्षित वर्ग है ?
- आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत किस उम्र के BPL में चिन्हांकित व्यक्तियों का
बीमा हो सकता है? - आम आदमी बीमा योजना के तहत बीमित सदस्य के बच्चे जो कि कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं प्रति परिवार 2 विद्यार्थियों को प्रतिमाह कितनी शिष्यवृत्ती प्राप्त होती है ?
- आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम राशि है ?
- आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति को कितने प्रीमियम राशि प्रत्येक वर्ष जमा करना होगा ?
- आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान में केंद्र एवं राज्य सरकार का हिस्सा है?
- आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी?
- आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की सामान्य मृत्यु होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना में एक आंख एक हाथ/पांव अक्षम होने पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- आम आदमी बीमा योजना में बीमा अवधि समाप्त होने के पूर्व सदस्य की दुर्घटना से स्थाई पूर्ण विकलांगता पर कितनी धनराशि नामांकित व्यक्ति को प्राप्त होगी ?
- आम आदमी बीमा योजना अंतर्गत कितने भूमिहीन परिवारों का बीमा किया गया है ?
Answer (उत्तर)
- 2 अक्टूबर 2007
- ग्रामीण भूमिहीन परिवार
- 18 से 59 वर्ष
- ₹100
- ₹200
- शासन भुगतान करता है
- ₹100 रुपए सरकार केंद्र एवं ₹100 राज्य सरकार
- ₹75,000
- ₹30,000
- ₹37,500
- ₹75,000
- 3,61,073 परिवारों का
No comments:
Post a Comment