छत्तीसगढ़ प्रदेश
- उत्तरी अक्षांश- 17.46’ से 24.05’
- पूर्वी देशांतर-80.15’ से 84.20’
- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत के सात राज्यों से घिरा हुआ है।
- यह दक्षिण पूर्व में उडीसा, दक्षिण में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण पश्चिम में महाराष्ट्र, पश्चिम में मध्यप्रदेश, उत्तर पूर्व में झारखंड, उत्तर में उत्तरप्रदेश राज्यों से घिरा हुआ है।
- उड़ीसा राज्य के साथ सर्वाधिक लंबी सीमा बनाता है तथा आंध्रप्रदेश के साथ सबसे कम है ।
- राज्य के उत्तर से दक्षिण बिन्दु की दूरी 700 किमी एवं पूर्व से पश्चिम बिन्दुओं की दूरी 435 किमी है।
- छत्तीसगढ़ की आकृति समुद्री घोड़े मछली जैसी है।
- छत्तीसगढ़ राज्य का कुल क्षेत्रफल 135192 वर्ग किलोमीटर है, जो कि हमारे देश के कुल क्षेत्रफल का 4.14 प्रतिशत है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का 10 वां बडा राज्य है।
- छत्तीसगढ़ एक भू-आवेष्ठित प्रदेश है, जिसका कोई तट नहीं है और इसकी कोई सीमा किसे दूसरे राज्य से नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 25540196 है, जो कि हमारे देश के जनसंख्या के 2.11 प्रतिशत है।
- कर्क रेखा (23.50 उत्तरी अंक्षाश) इस राज्य के उत्तर भाग के 3(तीन ) जिले कोरिया, बलरामपुर, सूरजपूर जिले से गुजरती है।
- मानक समय रेखा (82.5 देशांतर ) इस राज्य के 7 (सात) जिले , गरियाबंद, महासमुंद, बलोदाबाजार, जाँजगीर -चंपा, कोरबा, सूरजपुर और कोरिया से होकर गुजरती है।
- इस राज्य के 9 जिले किसी भी राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करते हैं, जिनके नाम हैं ; सरगुजा, कोरबा, जाँजगीर-चंपा, बलोदाबाजार, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, और दंतेवाड़ा
No comments:
Post a Comment