Question (प्रश्न)
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ?
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का उद्देश्य क्या था?
- मनरेगा में काम का अधिकार के तहत ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कितने दिन की रोजगार की कानूनी गारंटी देता है?
- मनरेगा का कार्यान्वयन किस विभाग द्वारा किया जाता है?
- मनरेगा में नियोजन एवं कार्यान्वयन किसकी भूमिका प्रमुख होगी?
- कार्य की सिफारिश कौन करेगा?
- कितने प्रतिशत कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जाएगा?
- मनरेगा के प्रथम चरण का प्रारंभ कहां से हुआ?
- मनरेगा का प्रथम चरण किस तिथि से प्रारंभ किया गया?
- मनरेगा के प्रथम चरण में देश के कुल कितने जिले शामिल थे?
- मनरेगा के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के कुल कितने जिले शामिल थे?
- मनरेगा का द्वितीय चरण कब से लागू हुआ?
- मनरेगा के द्वितीय चरण में देश के कितने नए जिले शामिल किए गए?
- मनरेगा के द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ के कितने नए जिले शामिल किए गए?
- मनरेगा का तीसरा चरण कब से प्रारंभ हुआ?
- मनरेगा के तीसरे चरण में देश के कितने जिले योजना में प्रभावशील हुए?
- मनरेगा का नाम परिवर्तन नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम)से मनरेगा ( महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम) कब हुआ?
- छत्तीसगढ़ में 2013 14 से मनरेगा के तहत कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जा रहा है?
- इस अतिरिक्त व्यय का वाहन कौन करती है?
- वन अधिकार पट्टा धारकों को भारत सरकार ने कितने दिन रोजगार का प्रावधान किया है ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए मनरेगा के अंतर्गत सामान्य क्षेत्रों में कितने दिन का अतिरिक्त लाभ मिलता है ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए मनरेगा के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में कितने दिन का अतिरिक्त लाभ मिलता है ?
- क्या योजना का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य स्थाई संपत्ति का सृजन करना और ग्रामीण परिवारों की आजीविका साधन आधार को मजबूत बनाना ?
- क्या इन के कामों में ठेकेदारों द्वारा कार्य निष्पादन की अनुमति है ?
- क्या मशीनों का प्रयोग की अनुमति है ?
- क्या विशेष परिस्थितियों में मशीनों का प्रयोग करने की अनुमति है ?
- कार्य के लिए आवेदन प्राप्त होने के कितने दिन के अंदर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ?
- यदि 15 दिन में रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रतिदिन कितना नगद बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा ?
- अगर 15 दिन के अंदर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो कितने दिनों तक मजदूरी भत्ता दिया जाएगा और कितना दिया जाएगा ?
- मनरेगा के तहत कार्य का क्षेत्र कितने किलोमीटर के दायरे में होगा ?
- कार्य क्षेत्र के बाहर रोजगार प्रदान करने की स्थिति में क्या अतिरिक्त मजदूरी दी जाएगी ?
- मनरेगा में महिलाओं के रोजगार की क्या प्राथमिकता है ?
- मनरेगा में क्या महिला श्रमिक को मातृत्व भत्ता दिया जाएगा ?
- उनको मातृत्व अवकाश भत्ते के रूप में कितने दिन की मजदूरी देने का प्रावधान है ?
- वर्तमान में मजदूरी दर कितनी है ?
- मनरेगा में मजदूरी का भुगतान किन माध्यम से किया जाता है ?
- मजदूरी और सामग्री में क्या अनुपात कितना रखा गया है ?
- क्या छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी शिकायत निवारण नियम बनाया गया है ?
- प्रदेश में कितने लोकपाल की नियुक्ति की गई है ?
- छत्तीसगढ़ में रोजगार योजना के कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण के लिए किस संस्था की स्थापना की गई है?
- राज्य रोजगार गारंटी परिषद संस्था का अध्यक्ष कौन होता है ?
- क्या ग्रामीण परिवार को स्थानीय ग्रामीण पंचायतों में खुद को पंजीकृत कराने का अधिकार होगा ?
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत क्या कार्य किए जाते हैं ?
- मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2016 17 में राज्य की क्या उपलब्धि है?
- रोजगार के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
- क्या काम के लिए व्यक्तिगत आवेदन जमा किया जा सकता है ?
- कोई कार्य के लिए कैसे आवेदन कर सकता है ?
- एक व्यक्ति वर्ष में कितने दिन का रोजगार पा सकता है ?
- व्यक्ति को रोजगार की प्राप्ति कब होगी ?
- रोजगार का आवंटन कौन करता है ?
- कोई व्यक्ति कैसे जान सकेगा की रोजगार दिया गया है ?
- यदि आवेदक कार्य पर रिपोर्ट नहीं करता तो क्या होगा ?
- क्या वह कार्य हेतु पुनः आवेदन दे सकता है ?
- उसका उसकी मजदूरी क्या होगी ?
- मजदूरी का भुगतान कब किया जाएगा ?
- श्रमिकों को कार्यस्थल पर कौन सी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ?
- काम कहां दिए जाएंगे ?
- कामगारों के लिए क्या प्रावधान है ?
- दुर्घटना की स्थिति में
- घायल मजदूर के अस्पताल में भर्ती करवाने पर
- कार्यस्थल पर दुर्घटना के कारण पंजीकृत मजदूर कोई स्थाई विकलांगता यह मृत्यु हो जाने की स्थिति में
- यदि आवेदनकर्ता को रोजगार नहीं प्रदान किया जाएगा तो क्या होगा ?
- मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 में पंजीकृत परिवारों की संख्या कितनी है?
- मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए गए परिवारों की संख्या वर्ष 2016-17 में कितनी है ?
- मनरेगा के लिए उपलब्ध राशि 2016-17 में कितनी है ?
- मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 में 100 दिवस रोजगार प्राप्त परिवारों की संख्या कितनी है ?
- मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्य की संख्या कितनी है ?
- मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 में पूर्ण कार्य की संख्या कितनी है ?
- मनरेगा के तहत वर्ष 2016-17 में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?
- 25 अगस्त 2005 को
- गरीबी रेखा से नीचे रह रहे अर्धकुशल ग्रामीण लोगों के कर सकते हो बढ़ाना
- 100 दिनों की
- ग्रामीण विकास मंत्रालय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा
- पंचायती राज संस्थानों की
- ग्राम सभा
- कम से कम 50%
- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से
- 2 फरवरी 2006
- 200 जिले
- 11 जिले
- 2007 - 2008 से
- 130 नए जिले
- 4 नए जिले
- 1 अप्रैल 2008 से
- सभी जिले
- 2 अक्टूबर 2009
- 150 दिन
- राज्य सरकार
- 150 दिन
- 90 दिनों का
- 95 दिनों का
- हां
- नहीं
- नहीं
- हां
- 15 दिन
- 30 दिनों के लिए न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई तथा 30 दिनों के बाद न्यूनतम मजदूरी का आधार
- 30 दिनों तक प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई फिर भी काम ना मिलने पर अगले 30 दिनों तक मजदूरी का आधा
- 5 किलोमीटर के दायरे में
- हां
- कम से कम एक तिहाई महिलाओं को रोजगार देने का प्रावधान है
- हां
- महिला श्रमिक विगत 12 महीने में 50 दिन मजदूरी कर ली हो तो मातृत्व अवकाश भत्ता के रूप में एक माह की मजदूरी देने का प्रावधान किया गया है
- ₹ 167 प्रतिदिन
- बैंक या डाकघर बचत खाते के माध्यम से IPL जिलों में आवश्यकतानुसार नगद मजदूरी की अनुमति दी गई है
- 60:40
- हां छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी शिकायत निवारण नियम 2012
- 17
- राज्य रोजगार गारंटी परिषद
- मुख्यमंत्री
- हां
- प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित लोक निर्माण, दुर्लभ वर्ग के लिए आस्तियां का निर्माण, एन आर एल एम स्वयं सहायता समूह के लिए सामान्य अधोसंरचना, ग्रामीण अधोसंरचना
- दिसंबर माह तक कुल 67.3 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया और ₹ 2315.8 करोड व्यय किए गए
- ग्रामीण परिवार के सभी वयस्क सदस्य जिनके पास जॉब कार्ड है
- हां , रोजगार प्राप्तकर्ता का पंजीकरण परिवार वार किया जाएगा पंजीकृत परिवार वर्ष में 100 दिन काम पाने की हकदार होंगे| साथ ही व्यक्तिगत सदस्य भी काम पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
- पंजीकृत सदस्य एक सादे कागज पर आवेदन कर कार्य की मांग कर सकता है
- 100 दिनों तक
- 15 दिनों के भीतर
- प्राधिकृत ग्राम पंचायत या कार्यक्रम अधिकारी
- आवेदन जमा करने के 15 दिन के भीतर आवेदक को कार्य, कब और कहां की जानकारी दी जाएगी | साथ ही ग्राम पंचायत की सूचना बोर्ड तथा खंड स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें दिनांक समय स्थान की सूचना दी जाएगी|
- यदि व्यक्ति सूचित किए गए समय पर 15 दिनों के भीतर कार्यस्थल पर रिपोर्ट नहीं करता है तो वह बेरोजगारी भत्ते का हकदार नहीं होगा?
- हां
- राज्य में कृषि मजदूरों हेतु लागू न्यूनतम मजदूरी
- प्रति सप्ताह या काम पूरा होने के 15 दिन के भीतर मजदूरी का आंशिक भागनगर रूप में प्रतिदिन दिया जा सकता है
- स्वच्छ पेयजल, बच्चों के लिए सेड, विश्राम के लिए समय, प्राथमिक उपचार बॉक्स तथा आकस्मिक घटना का सामना करने के लिए अन्य सुविधाएं
- 5 किलोमीटर के अंदर इस दायरे से बाहर काम देने पर 10% अतिरिक्त मजदूरी प्रदान की जाएगी
- कामगारों के लिए प्रावधान है
- निशुल्क चिकित्सा सुविधा
- राज्य सरकार द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा दवा तथा घायल व्यक्ति के प्रतिदिन कुल मजदूरी राशि का 50%
- मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित राशि का या ₹25000 पीड़ित व्यक्ति के परिवार को दिया जाएगा
- योग्य आवेदक को 15 दिन के भीतर कार्य ना मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
- 36.75 लाख
- 18.2 लाख
- ₹ 2047.37 करोड़
- 64 हजार
- 412713
- 109683
- 50%
No comments:
Post a Comment