Thursday, 26 October 2017

एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम प्रश्नोत्तर


Question (प्रश्न)


  1. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण का गठन हुआ ?
  2. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए समान मार्गदर्शी सिद्धांत किस वर्ष से प्रभावशाली हैं ?
  3. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम में शामिल है ? 
  4. हरियाली एक नई योजना है ?
  5. सन 2008 के जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम जाना जाता है ?
  6. जलग्रहण क्षेत्र की अवधारणा पर परियोजना कार्यान्वयन किस वर्ष से आरंभ हुआ?  
  7. जल ग्रहण क्षेत्र की परियोजनाओं का कार्यान्वयन किस विभाग से होता है ?
  8. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना कार्यालय कितने चरणों में पूरा किया जाता है ?
  9. जल ग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम में कार्यानुभव किस अवधारणा से किया जाता है?
  10. जल ग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम में किन का प्रबंधन होता है ?
  11. जल जंगल जमीन जन एवं जानवर का प्रबंधन किस कार्यक्रम में होता है ? 
  12. खेत की मिट्टी खेत में गांव का पानी गांव में यह नारा किस कार्यक्रम से संबंधित है ?
  13. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों के लिए बनी परियोजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर उपचार की राशि है ?
  14. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित मिनी वाटर सेड का क्षेत्रफल लगभग कितना होता है ?
  15. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित माइक्रो वाटरशेड का क्षेत्रफल कितना होता है?
  16. जिला वाटरशेड विकास इकाई को संक्षेप में कहा जाता है?
  17. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर कौन सी एजेंसी है?
  18. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना प्रमुख होता है ?
  19. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना में कार्यरत ग्रामीण विकास के विधि विशेषज्ञों का दल क्या कहलाता है ?
  20. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना में गठित WDT में कम से कम कितने सदस्य होने चाहिए ?
  21. जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन का दायित्व किसका है ?
  22. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत गठित ग्राम स्तरीय जलग्रहण समिति का कार्यक्रम होता है?
  23. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका है?
  24. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत डीपीआर का आश्रय है ?
  25. ग्राम स्तरीय जलग्रहण समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा कम से कम कितने सदस्य होंगे ?
  26. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य की परियोजनाओं में कार्यों का निर्णय की पद्धति क्या होगी ?
  27. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है ?
  28. मरुस्थल विकास कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है  ?
  29. समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है?
  30. एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन परियोजना/कार्यक्रम  का संछिप्त नाम क्या है?  



Answer (उत्तर)
  1. 2006 में
  2. 2008 से
  3. समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम, सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम, मरुस्थल विकास कार्यक्रम
  4. समेकित बंजर भूमि के विकास के लिए
  5. समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम, सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम, मरुस्थल विकास कार्यक्रम
  6. 1994
  7. कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग
  8. तीन चरणों में
  9. पहाड़ से घाटी
  10. सभी प्राकृतिक संसाधनों का 
  11. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम
  12. एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम 
  13. ₹12000
  14. 5000 हेक्टेयर
  15. 500 हेक्टेयर
  16. DWDU (District Watershed Development Unit)
  17. SLNA (State Level Nodal Agency) राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी 
  18. परियोजना अधिकारी 
  19. WDT ( Watershed Development Team)
  20. 4
  21. परियोजना कार्यान्वयन
  22. माइक्रो वाटरशेड क्षेत्र में 
  23. संबंधों की समीक्षा विवादों का निपटारा
  24. विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन
  25. 10
  26.  सहयोगी 
  27. DPAP (Drought Prone Area Programme) 
  28. DDP(Desert Development Programme  
  29. IWDP (Integrated Wasteland Development Programme)
  30. IWMP (Integrated Wasteland Management Programme)

No comments:

Post a Comment