- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण का गठन हुआ ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए समान मार्गदर्शी सिद्धांत किस वर्ष से प्रभावशाली हैं ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम में शामिल है ?
- हरियाली एक नई योजना है ?
- सन 2008 के जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम जाना जाता है ?
- जलग्रहण क्षेत्र की अवधारणा पर परियोजना कार्यान्वयन किस वर्ष से आरंभ हुआ?
- जल ग्रहण क्षेत्र की परियोजनाओं का कार्यान्वयन किस विभाग से होता है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना कार्यालय कितने चरणों में पूरा किया जाता है ?
- जल ग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम में कार्यानुभव किस अवधारणा से किया जाता है?
- जल ग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम में किन का प्रबंधन होता है ?
- जल जंगल जमीन जन एवं जानवर का प्रबंधन किस कार्यक्रम में होता है ?
- खेत की मिट्टी खेत में गांव का पानी गांव में यह नारा किस कार्यक्रम से संबंधित है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों के लिए बनी परियोजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर उपचार की राशि है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित मिनी वाटर सेड का क्षेत्रफल लगभग कितना होता है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत चयनित माइक्रो वाटरशेड का क्षेत्रफल कितना होता है?
- जिला वाटरशेड विकास इकाई को संक्षेप में कहा जाता है?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर कौन सी एजेंसी है?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना प्रमुख होता है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना में कार्यरत ग्रामीण विकास के विधि विशेषज्ञों का दल क्या कहलाता है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना में गठित WDT में कम से कम कितने सदस्य होने चाहिए ?
- जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन का दायित्व किसका है ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत गठित ग्राम स्तरीय जलग्रहण समिति का कार्यक्रम होता है?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका है?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत डीपीआर का आश्रय है ?
- ग्राम स्तरीय जलग्रहण समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा कम से कम कितने सदस्य होंगे ?
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य की परियोजनाओं में कार्यों का निर्णय की पद्धति क्या होगी ?
- सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है ?
- मरुस्थल विकास कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है ?
- समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है?
- एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन परियोजना/कार्यक्रम का संछिप्त नाम क्या है?
Answer (उत्तर)
- 2006 में
- 2008 से
- समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम, सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम, मरुस्थल विकास कार्यक्रम
- समेकित बंजर भूमि के विकास के लिए
- समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम, सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम, मरुस्थल विकास कार्यक्रम
- 1994
- कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग
- तीन चरणों में
- पहाड़ से घाटी
- सभी प्राकृतिक संसाधनों का
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम
- एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम
- ₹12000
- 5000 हेक्टेयर
- 500 हेक्टेयर
- DWDU (District Watershed Development Unit)
- SLNA (State Level Nodal Agency) राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी
- परियोजना अधिकारी
- WDT ( Watershed Development Team)
- 4
- परियोजना कार्यान्वयन
- माइक्रो वाटरशेड क्षेत्र में
- संबंधों की समीक्षा विवादों का निपटारा
- विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन
- 10
- सहयोगी
- DPAP (Drought Prone Area Programme)
- DDP(Desert Development Programme
- IWDP (Integrated Wasteland Development Programme)
- IWMP (Integrated Wasteland Management Programme)
No comments:
Post a Comment