अम्बिकापुर - बनारस रोड पर 40 किलोमीटर पर भैंसामुडा स्थान हैं। भैंसामुडा से भैयाथान रोड पर 15 किलोमीटर की दूरी पर महान नदी के तट पर सारासौर नामक स्थान हैं। यहां पर महान नदी दो पहाडियों के बीच से बहने वाली जलधारा के रूप में देखी जा सकती हैं। इस जलधारा के मध्य एक छोटा टापू है, जिस पर भव्य मंदिर निर्मित है जिंसमे देवी दुर्गा एवं सरस्वती की प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर को गंगाधाम के नाम से जाना जाता है।
ज्ञान-Villa स्वंय सीखने हेतु बनाई गई ब्लॉग है जो की एक मुफ्त ज्ञानकोश है। इसमें आप नोट्स, प्रश्न आदि पढ़ सकते हैं जो आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं आदि की तैयारी में सहायता प्रदान करेगा। प्रश्नावली में प्रश्नों के उत्तर दे कर आप अपनी तैयारी जांच सकते हैं।ज्ञान-Villa का उद्देश्य सरल व रोचक रूप से जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे विषयवस्तु को समझना आसान हो सके ।
No comments:
Post a Comment