रामगढ़ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड में एक 310 मीटर ऊँची पहाड़ी है। रामगढ़ सरगुजा के ऐतिहासिक स्थलो में सबसे प्राचीन है। यह अम्बिकापुर- विलासपुर मार्ग में स्थित है। इसे रामगिरि भी कहा जाता है, रामगढ पर्वत टोपी की आकृति का है। रामगढ भगवान राम एवं महाकवि कालीदास से सम्बन्धित है। एक मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण अपने वनवास का कुछ समय रामगढ़ की पहाड़ियों मे निवास किया एवं महाकवि कालिदास ने इसी पर्वत पर बैठकर मेघदूत की रचना की थी।
ज्ञान-Villa स्वंय सीखने हेतु बनाई गई ब्लॉग है जो की एक मुफ्त ज्ञानकोश है। इसमें आप नोट्स, प्रश्न आदि पढ़ सकते हैं जो आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं आदि की तैयारी में सहायता प्रदान करेगा। प्रश्नावली में प्रश्नों के उत्तर दे कर आप अपनी तैयारी जांच सकते हैं।ज्ञान-Villa का उद्देश्य सरल व रोचक रूप से जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे विषयवस्तु को समझना आसान हो सके ।
No comments:
Post a Comment