आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी
इकाई 1:– भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिकाइसके अंतर्गत हरित क्रांति, श्वेत कांति, कृषि का मशीनीकरण तथा पशुपालन आदि का ग्रामीण जनजीवन पर प्रभाव का अध्ययन अपेक्षित है।
इकाई 2:- राष्ट्रीय आजीविका मिशन
इकाई 3:- आजीविका प्रदान करने में ग्रामोद्योग की भूमिका
इकाई 4:- संस्थागत विकास- स्व सहायता समूह, स्व सहायता समूह के प्रकार, गठन की प्रक्रिया
इकाई 5:– आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध – सहकारिता एवं बैंक व्यवस्था
इकाई 6:– बाजार- परिभाषा, प्रकार, स्थानीय बाजार की रूपरेखा, आजीविका हस्तक्षेप के प्रकार, तरीके आदि।
इकाई 7:- पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध
3 पंचायती राज की जानकारी
इकाई 1:- 73 वां संविधान संशोधन विशेषताएं
इकाई 2:- छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम
इकाई :– त्रि-स्तरीय पंचायत की संरचना
इकाई 4:- ग्राम पंचायत के कृत्य
इकाई 5:- ग्राम सभा
इकाई 6:- ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां एवं उनके कृत्य
इकाई 7:– पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाओं की जानकारी
4. ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी
इकाई 1:– ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं -उद्देश्य, पात्रता,मिलने वाली सहायता की जानकारी
इकाई 2:- ग्रामीण विकास की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारीमहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, आम आदमी बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना
इकाई 3:- सामाजिक अंकेक्षण
इकाई 4:– ग्रामीण विकास की योजनाओं के कियान्वयन में बैंको की भूमिका
इकाई 5:- सूचना के अधिकारी अधिनियम -2005
इकाई 6:– जल ग्रहण प्रबंधन- उद्देश्य एवं योजनाएं
No comments:
Post a Comment