Monday, 21 April 2025

MCQ हस्तशिल्प विकास बोर्ड (छ.ग.)

1.हस्तशिल्प विकास बोर्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है?






हस्तशिल्प विकास बोर्ड (छ.ग.)

  उद्देश्य:

हस्तशिल्प के क्षेत्र में चतुर्दिक विकास, विस्तार, संरक्षण, समानता एवं पुरानी हस्तशिल्प कलाओं के प्रशिक्षण के माध्यम से पुनर्जीवित करना। अधिक से अधिक शिल्पियों को प्रशिक्षण देना तथा पारंपरिक/गैर-पारंपरिक शिल्पियों को प्रशिक्षण के माध्यम से स्थापित करना।


कार्यक्रम:

हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा निम्नलिखित योजनाएँ चलाई जाती हैं:


1. प्रशिक्षण योजना:

शिल्पियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए तीन स्तरों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है:


प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण – 3 माह

द्वितीय उन्नत प्रशिक्षण – 4 माह

तृतीय तकनीकी प्रशिक्षण – 2 माह


2. उन्नत उपकरण सहायता:

पारंपरिक एवं प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पियों को हस्तशिल्प कार्य प्रारंभ करने हेतु अधिकतम ₹5000 तक की सहायता दी जाती है।


3. कार्यशाला एवं निर्माण सहायता:

शिल्प कार्य हेतु अधिकतम ₹10,000 की अनुदान सहायता कार्यशाला निर्माण के लिए दी जाती है।



MCQ Question 

1. हस्तशिल्प विकास बोर्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A) केवल निर्यात बढ़ाना

B) शिल्पकारों का विकास एवं प्रशिक्षण

C) कृषि का विकास

D) उद्योगों का प्रचार

उत्तर: B


2. प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण की अवधि कितनी होती है?

A) 2 माह

B) 4 माह

C) 3 माह

D) 6 माह

उत्तर: C


3. द्वितीय उन्नत प्रशिक्षण की अवधि कितनी है?

A) 2 माह

B) 3 माह

C) 4 माह

D) 5 माह

उत्तर: C


4. तृतीय तकनीकी प्रशिक्षण कितने समय का होता है?

A) 1 माह

B) 2 माह

C) 3 माह

D) 4 माह

उत्तर: B


5. उपकरण सहायता की अधिकतम राशि कितनी है?

A) ₹3000

B) ₹7000

C) ₹5000

D) ₹10,000

उत्तर: C


6. कार्यशाला निर्माण हेतु अधिकतम कितनी राशि सहायता के रूप में मिलती है?

A) ₹5000

B) ₹8000

C) ₹10,000

D) ₹15,000

उत्तर: C